12 ज्योतिर्लिंग के नाम : अर्थ एवं FAQ

12 Jyotirling ke Naam

12 Jyotirling ke Naam :12 ज्योतिर्लिंग के नाम : अर्थ एवं FAQ

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे 12 Jyotirling ke Naam  साथ ही इससे जुड़े अर्थ  एवं FAQ के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

12 ज्योतिर्लिंग के नाम    –

Also Read-

ज्योतिर्लिंग का अर्थ –

भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का ही नाम है ज्योति पिंड। पुराणों में उल्लेखित तथ्यों के अनुसार, ज्योतिर्लिंग यानी ‘व्यापक ब्रह्मात्मलिंग’ जिसका अर्थ है ‘व्यापक प्रकाश’। शिवलिंग के 12 खंड हैं। शिवपुराण में वर्णित है कि ब्रह्म, माया, जीव, मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार, आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को ज्योतिर्लिंग या ज्योति पिंड कहा गया है। इसके अलावा हमारे पुराणों के अनुसार जहाँ-जहाँ भगवान शिवजी स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है।

FAQ –

Ques-12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है?

Ans- सोमनाथ, सौराष्ट्र क्षेत्र (गुजरात), मल्लिकार्जुन, श्रीशैल (आंध्र प्रदेश), महाकालेश्वर, उज्जैन (मध्य प्रदेश), ओंकारेश्वर, खंडवा (मध्य प्रदेश), केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), भीमाशंकर, पुणे (महाराष्ट्र), काशी विश्वनाथ, वाराणसी (उत्तर प्रदेश), त्र्यम्बकेश्वर, नासिक (महाराष्ट्र), वैद्यनाथ, देवघर (झारखंड), नागेश्वर, द्वारका (गुजरात), रामेश्वरम, रामेश्वरम (तमिलनाडु), घृष्णेश्वर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

Ques-12 ज्योतिर्लिंग में से महाराष्ट्र में कितने हैं?

Ans- महाराष्ट्र में तीन ज्योतिर्लिंग हैं। भीमाशंकर, त्र्यम्बकेश्वर और घृष्णेश्वर ।

Ques-12 ज्योतिर्लिंग में से पहला ज्योतिर्लिंग कौन सा है?

Ans-पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ है, यह गुजरात के काठियावाड़ में स्थापित है।

Ques-गुजरात में कितने शिवलिंग है?

Ans-गुजरात में दो ज्योतिर्लिंग है पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ है, और दूसरा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग है जो द्वारका के सौराष्ट्र में स्थित है।

Ques- 12 ज्योतिर्लिंग में से पहला ज्योतिर्लिंग कौन सा है?

Ans-पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ है, यह गुजरात के काठियावाड़ में स्थापित है।

Ques-नेपाल में कौन सा ज्योतिर्लिंग है?

Ans-नेपाल में कोई ज्योतिर्लिंग नहीं है वह एक अति प्रसिद्ध पशुपात‍ि नाथ मंद‍िर है जो पञ्च केदार में से एक है।

आशा करते है कि 12 Jyotirling ke Naam के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version