Hindi Gazal : सुपरहिट हिंदी गजल
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Hindi Gazal साथ ही इससे हिंदी एवं सुपरहिट गजल के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
- सर को छुपाने को नए ठिकाने मिलें
- आँखें खुले तो खुशी के ज़माने मिले
- महफिल जमा होती रहे मेरे दर पे बारहा
- जब भी गले मिलें तो मेरे यार पुराने मिलें
- लिखता हूँ तेरा नाम मैं अब भी दीवारों पर
- खोलूँ जो मैं संदूक खतों के खजाने मिलें
- तेरी गली से नाता ना टूटे कभी मेरा
- नज़रें मिलाने के हमें ताज़ा बहाने मिलें
- जब शहर की गलियाँ भी मेरा साथ नहीं दें
- उस पल मेरी किस्मत में नए आशियाने मिलें
- तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम
- ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम
- मायूसी-ए-मआल-ए-मोहब्बत न पूछिए
- अपनों से पेश आए हैं बेगानगी से हम
- लो आज हम ने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उमीद
- लो अब कभी गिला न करेंगे किसी से हम
- उभरेंगे एक बार अभी दिल के वलवले
- गो दब गए हैं बार-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी से हम
- गर ज़िंदगी में मिल गए फिर इत्तिफ़ाक़ से
- पूछेंगे अपना हाल तिरी बेबसी से हम
- अल्लाह-रे फ़रेब-ए-मशिय्यत कि आज तक
- दुनिया के ज़ुल्म सहते रहे ख़ामुशी से हम
- उसने तक़सीम कर दिया सब कुछ।
- और फिर भी रहा ख़ुदा सब कुछ।।
- छोड़ आए हैं हम शहर में तेरे।
- इक तेरी याद के सिवा सब कुछ।।
- तेरे अपने सिवा तेरे घर में।
- है ख़ुदा का दिया हुआ सब कुछ।।
- काम ले लबों से कुछ और।
- सिर्फ होती नहीं दुआ सब कुछ।।
- घोंसले के करीब इक चिड़िया।
- सोचती है अब ये क्या हुआ सब कुछ।।
- जिस्मो-जां की भी कुछ जरूरतें हैं।
- इश्क़ तनहा नहीं सदा और भी है सब कुछ।।
- ज़िन्दगी चल रहीं है मगर
- आग में जल रहा है शहर ||
- हाल ये अब आदमी का हुआ है
- छलनी है सीना और ज़ख़्मी जिगर ||
- उठ रहा है हर तरफ शोर क्यों
- कौन फैला रहा ये ज़हर ||
- काश अब तो कोई बता दे मुझे
- क्यों दुआ हो रही बेअसर ||
- देख कर चल ऐ ज़िन्दगी यहाँ
- आग में घिरी है हर रह गुजर ||
- आपके दिल ने हमें आवाज दी हम आ गए
- हमको ले आई मोहब्बत आपकी हम आ गए
- अपने आने का सबब हम क्या बताएँ आपको
- बैठे बैठे याद आई आपकी हम आ गए
- हम है दिलवाले भला हम पर किसी का ज़ोर क्या
- जायेंगे अपनी ख़ुशी अपनी ख़ुशी हम आ गए
- कहिये अब क्या है चराग़ों की ज़रुरत आपको
- लेके आँखों में वफ़ा की रौशनी हम आ गए
आशा करते है कि Hindi Gazal के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।