उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कहानी आपको पता ही होगी. अपने चीप पब्लिसिटी स्टंट के चक्कर में पिछले कई महीनों से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) क्या कर रही हैं, यह भी आपको अच्छे से पता होगा. लाइमलाइट में रहने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम का इस्तेमाल करना और अपने झूठे प्रेम प्रसंग का भ्रम फैलाकर लोगों को बेवकूफ बनाने में उर्वशी रौतेला सबसे पहले स्थान पर आ गई हैं. हाल ही में पंत का एक्सीडेंट हो गया, पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई लेकिन उसके बाद भी रौतेला अपने ‘कुत्सित विचार’ सोशल मीडिया पर परोसने से बाज नहीं आईं. लेकिन इस लेख में हम आपको इस पूरे प्रकरण के दूसरे पहलू से अवगत कराएंगे, जिस पर अभी तक किसी का ध्यान ही नहीं गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे पंत द्वारा नकारे जाने के बावजूद, उर्वशी रौतेला पिछले कई महीनों से उन्हें स्टॉक कर रही हैं किंतु सवाल यह है कि अगर ‘रौतेला’ की जगह ‘पंत’ होते तो स्थिति क्या होती?
और पढ़ें: नेहा कक्कड़, संगीत के क्षेत्र की सबसे बड़ी आपदा है
पूरे मामले को समझिए
दरअसल, रुड़की में हुए कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं. हाल ही में उन्हें देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एयर लिफ्ट किया गया. पंत के मुंबई आते ही उर्वशी ने उसी अस्पताल की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी बड़ी बात है? लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुकी हैं. वो ऋषभ पंत को स्टॉक करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं.
ज्ञात हो कि कुछ वर्षों पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं. लेकिन कुछ समय बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि पंत ने उर्वशी को हर जगह से ब्लॉक कर दिया. हालांकि, ऋषभ पन्त ने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की. वहीं, दूसरी ओर कभी मिस्टर आरपी लिखकर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करने वाली तो कभी टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ (Rishabh Pant) का पीछा करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी आजतक इसपर हामी नहीं भरी है. ध्यान देने योग्य है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही उर्वशी, ऋषभ को स्टॉक कर रही हैं, जबकि पंत उन्हें प्रत्यक्ष नहीं तो अप्रत्यक्ष तौर पर तो नकार ही चुके हैं.
रौतेला ने अपने कई इंटरव्यूज में ‘आरपी’ का जिक्र किया है. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया यूजर्स कई बार उनकी क्लास भी लगा चुके हैं. अगर आप उनके इन्स्टा अकाउंट को देखेंगे तो आपको कई ऐसी पोस्ट दिख जाएंगे, जहां उन्होंने आरपी की बात की है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Urvashi Rautela के ऐसे व्यवहार से खिन्न आकर कुछ महीने पहले Rishabh Pant ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी और लिखा था कि यह मजेदार है कि कैसे लोग अपनी कम लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं. भगवान उनपर कृपा करे, #मेरापीछाछोड़ोबहन.
इन सारे प्रकरण के बाद भी रौतेला रूकी नहीं और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर पंत को साधने का काम करने लगी. पिछले कुछ महीने के उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर डाली जाए, तो अधिकतर पोस्ट आपको पंत से जुड़े हुए मिल जाएंगे. आपको बता दें कि जैसे ही ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की खबर सामने आई, उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक सुंदरी के अवतार में अपनी फोटो शेयर की थी और उसके कैप्शन में लिखा था ‘प्रेयिंग’. उसके बाद अब कोकिलाबेन अस्पताल की फोटो को अपने स्टोरी में शेयर कर उन्होंने सारी सीमाएं ही तोड़ दी हैं. पब्लिसीटी के चक्कर में वो ऐसा-ऐसा काम कर रही हैं, ऐसे पोस्ट कर रही हैं कि अब जनता भी उनसे परेशान हो चुकी है. हालांकि, कथित फेमिनिस्टों ने अभी तक इस मामले पर चूं तक नहीं की है.
‘उर्वशी’ की जगह ‘पंत’ होते फिर क्या होता?
अप्रत्यक्ष रूप से Urvashi Rautela के द्वारा Rishabh Pant को लेकर की गयी सभी हरकतों और चीज़ों को लोग अभी तक बड़े ही फनी अंदाज़ में टालते आए हैं. कुछ यूजर्स ने जहां इन हरकतों के लिए उर्वशी को लताड़ा, वहीं कुछ लोगो ने इसे बहुत ही हल्के में लिया. लेकिन सवाल यह है कि अगर किरदारों का अदलाबदली कर दिया जाए और कुछ समय के लिए उर्वशी रौतेला की जगह ऋषभ पंत के रखा जाए और पंत की जगह उर्वशी रौतेला को रखा जाए तो स्थिति क्या होगी? क्या तब भी लोग बस इसे हंसी में उड़ा देंगे? क्या तब भी लोग इसे केवल चीप पब्लिसिटी कह के जाने देंगे? शायद नहीं! क्योंकि अगर ऐसा होता को अब तक फेमिनिस्ट पंत पर टूट पड़े होते. इस पूरे मामले को एक लड़की की स्टॉकिंग का मामला बना दिया गया होता. इतना ही नहीं, शायद उन पर पुलिस कार्रवाई भी हो जाती. लेकिन उर्वशी को लेकर तो ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टे उन्हें पब्लिसीटी मिल रही है और लोग तो तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं और यही हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या है. बाकी आप समझदार हैं!
और पढ़ें: पंजाब और बिहार: बॉलीवुड ने दोनों राज्यों को जैसा दिखाया वास्तविकता उसके उलट है
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।