Om Jai Shiv Omkara Best Aarti in hindi : ओम जय शिव ओमकारा बेस्ट आरती हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Om Jai Shiv Omkara Aarti साथ ही इससे जुड़े व्रत करने से लाभ के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
भगवान शिव की आरती
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥
त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥
जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥
सोमवार को व्रत करने से लाभ –
ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है | शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं |
सोमवार का व्रत करने से जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी दूर होती है
शिव पूजा करने से क्या फल मिलता हैं ? –
- रविवार को की गई शिव पूजा से पाप का नाश होता है।
- सोमवार को शिव पूजा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है।
- मंगलवार को की गई शिव पूजा से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होता है और रोगों का नाश होता है।
- बुधवार को शिव पूजा करने से पुत्र की प्राप्ति होती है।
- गुरुवार को शिव पूजा करने से लंबी उम्र मिलती है।
- शुक्रवार और शनिवार को की गई शिव पूजा से अपना जीवन सुखमय जीने के लिए हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है।
आशा करते है कि Om Jai Shiv Omkara Aarti के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।