Vishwakarma Ji ki Aarti in hindi : विश्वकर्मा जी की आरती हिंदी में

Vishwakarma Ji ki Aarti

Vishwakarma Ji ki Aarti in hindi : विश्वकर्मा जी की आरती हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Vishwakarma Ji ki Aarti साथ ही इससे जुड़े मंत्र के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

विश्वकर्मा आरती |

 

 

विश्वकर्मा पूजन विधि –

विश्वकर्मा जयंती के दिन प्रतिमा को विराजित करके पूजा की जाती है। जिस व्यक्ति के प्रतिष्ठान में पूजा होनी है, वह प्रात:काल स्नान आदि करने के बाद अपनी पत्नी के साथ पूजन करें। हाथ में फूल, चावल लेकर भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करते हुए घर और प्रतिष्ठान में फूल व चावल छिड़कने चाहिए।

इसके बाद पूजन कराने वाले व्यक्ति को पत्नी के साथ यज्ञ में आहुति देनी चाहिए। पूजा करते समय दीप, धूप, पुष्प, गंध, सुपारी आदि का प्रयोग करना चाहिए।

Also Read-

पूजन के मंत्र –

भगवान विश्वकर्मा की पूजा में ‘ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:’, ‘ॐ अनन्तम नम:’, ‘पृथिव्यै नम:’ मंत्र का जप करना चाहिए। जप के लिए रुद्राक्ष की माला होना चाहिए।

आशा करते है कि Vishwakarma Ji ki Aarti  के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version