Clopidogrel 75 mg uses in hindi : क्लोपिडोग्रेल 75 mg के हिंदी में उपयोग एवं साइड इफेक्ट्स
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Clopidogrel 75 mg uses in hindi साथ ही इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी टैबलेट एक एंटीप्लेटलेट दवा है जो रक्त वाहिकाओं में रक्त के थक्के को रोकता है। दिल की समस्याओं या रक्त वाहिका विकार वाले लोग हर दिन इस दवा को लेने से हृदय रोग या स्ट्रोक से पीड़ित होने की संभावना कम कर सकते हैं।कोरोनरी स्टेंटिंग के बाद थ्रोम्बोटिक जटिलताओं की रोकथाम में भी यह दवा सहायक है।
क्लैरीथ्रोमाइसिन अन्य दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिससे इसके काम करने के तरीके में बदलाव या गंभीर दुष्प्रभावों की संभावना बढ़ जाती है। इन दवाइयों के साथ क्लैरोथ्रोमाइसिन के इस्तेमाल को लेकर आपका डॉक्टर यह निर्णय लेगा कि इलाज इन दवाइयों के कॉम्बिनेशन के साथ चलाया जाना चाहिए या नहीं। वह अन्य दवाइयों के साथ इन्हें बदल सकता है।
साइड इफेक्ट्स
- सीने में दर्द
- एडिमा(सूजन)
- हाइपरटेंशन
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- अवसाद
- थकान
- दर्द
- रैश
- पेट के निचले हिस्से में दर्द
- अपच
- दस्त
- मत्तली
- हेमोरेज
- अर्थ्राल्जिया
- पीठ में दर्द
दुष्प्रभाव –
- सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होठ, जुबान या गले में सूजन आना।
- सीने के साथ सिर में दर्द और गंभीर रूप से चक्कर आना, दिल की धड़कन का तेज होना, सांसों का छोटा होना, बेहोशी।
- खूनी या वॉट्री डायरिया होना।
- बुखार, ग्लैंड्स में सूजन, शरीर में दर्द, फ्लू के लक्षण, नई और गंभीर रूप से खांसी आना।
- त्वचा पर रैशेस, चोट लगना या ब्लीडिंग होना, गंभीर झुनझुनी, सुन्न पड़ना, दर्द, मांसपेशियों में कमजोरी।
आशा करते है कि Clopidogrel 75 mg uses in hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।