Ibuprofen Tablet uses in Hindi : इबुप्रोफेन टेबलेट यूज इन हिंदी : लाभ एवं उपयोग
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Ibuprofen Tablet uses in Hindi साथ ही इससे जुड़े लाभ एवं उपयोग के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें .
इबुप्रोफेन क्या है? –
इबुप्रोफेन एक दर्द निवारक, बुखार कम करने वाला और सूजन कम करने वाला है जो नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग क्लास से संबंधित है। मासिक धर्म में ऐंठन, माइग्रेन और रुमेटीइड गठिया का इलाज इससे किया जा सकता है। इसका उपयोग समय से पहले बच्चे के पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस को बंद करने के लिए भी किया जा सकता है।
इबुप्रोफेन उपयोग –
इबुप्रोफेन एक दर्द निवारक है जिसका उपयोग सिरदर्द, दांतों में दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द और गठिया जैसी कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बुखार और सामान्य सर्दी या फ्लू से जुड़े दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है। इबुप्रोफेन एक सूजन-रोधी दवा है जो स्टेरॉयड नहीं है। यह आपके शरीर में सूजन पैदा करने वाले कुछ प्राकृतिक पदार्थों के विकास को रोककर काम करता है। यह प्रभाव सूजन, दर्द और बुखार को कम करने में सहायता करता है।
आईबुप्रोफेन के लाभ –
- दर्द
- जोड़ों में दर्द
- कमर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- सिरदर्द
आईबुप्रोफेन के प्रकार
- टैबलेट
- कैप्सूल
- लिक्विड
- जैल या क्रीम
- स्प्रे
आईबुप्रोफेन के दुष्प्रभाव –
- उल्टी अथवा मितली
- कब्ज या दस्त
- अपच (डिस्पेप्सिया) या पेट दर्द
- सिरदर्द या चक्कर आना
- ब्लोटिंग
- रक्तचाप बढ़ना
- पेट में जलन
- एलर्जिक रिएक्शन- जैसे कि दाने
आशा करते है कि Ibuprofen Tablet uses in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।