Krishna Quotes in Hindi: कृष्ण उद्धरण हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Krishna Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
श्री कृष्ण ने कहा है,
अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना,
लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है,
जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।
मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया।
जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं,
तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं,
जीवन में मुस्कुराते हैं।तू करता वही है, जो तू चाहता है,
होता वही है, जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर, जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता है।
अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,
और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने पर
भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।
आपके साथ अब तक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ,
आगे जो कुछ होगा अच्छे के लिए होगा,
जो हो रहा हैं, वो भी अच्छे के लिए हो रहा हैं,
इसलिए हमेशा वर्तमान में जीओ,
भविष्य की चिंता मत करो।
प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान हैं।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है, वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं
मुझे नहीं किसी और को पाने की तृष्णा
मेरे गुरु मेरे आराध्य हो आप श्री कृष्णा..!!
किससे कब और कितना बोलना है
अगर तुमने यह समझ लिया
तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो..!!
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे
सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान चल रहा है।
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।
प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,
वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,
वो कभी नही टूटते।
कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।
आत्मा को प्रदूषित करने और नरक की तरफ बढ़ने के तीन दरवाजे हैं
वासना, क्रोध और लालच.
अपने अनिवार्य कर्तव्यों को पूरा करो क्यूंकि
कार्य करना संपूर्ण निश्कार्यता से बेहतर है।
आशा करते है कि Krishna Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।