Maa Quotes in Hindi : माँ उद्धरण हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Maa Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !
“मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है
मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है।”
मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जिसे हम जिंदगी
भर की कमाई देकर भी नहीं चुका सकते।
दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं जो
माँ के रिश्ते से बड़ा हो।
माँ हमारे मुंह से निकलने वाला सबसे प्यारा शब्द।
जैसे स्वर्ग को जाने वाले रास्तों जैसा कोई नहीं
वैसे ही लाखों रिश्तों में माँ जैसा कोई नहीं।
माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है जो बच्चा बोलता भी नहीं।
एक माँ अपने बच्चे का हाथ भले ही कुछ समय के लिए थामती है
पर उसका दिल हमेशा के लिए थामती है।
हाथ किसी के सामने फैलाऊं यह उसे मंजूर नहीं
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!!
हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है..!
ममता की छांव में मेरा हर
घाव भर गया
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
हमारा ध्यान रखते रखते
जो खुद को भूल जाती है
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है
जो माँ कहलाती हैबीमारी में भी
खुद की परवाह से बेपरवाह रहती है
एक माँ ही तो होती है
जो सब कुछ सह कर भी
बच्चों का ख्याल रखती है
हर औलाद के नसीब में
एक अच्छी माँ ही होती है लेकिन
हर माँ के नसीब में
हर औलाद अच्छी नहीं होती
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल
साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
आशा करते है कि Maa Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।