Smile Quotes in Hindi : स्माइल कोट्स हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Smile Quotes in Hindi ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को
जुनून सा दिल में जगानापड़ता है
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है
वो बोली कि तिनका तिनकाउठाना पड़ता है
खोई हुई स्माइल को फिर से जगा रहे हो तुम
कहते तो कुछ नहीं बस याद आ रहे हो तुम..!!
फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी
भरपूर होनी चाहिए..!!ओय सुन
तेरी इस मुस्कान को संभाल कर रखना
जान बसती है इसमें मेरी..!!
किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं
तू देखना जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं..!!
क्या कहे किस कदर अच्छा लगता है
मेरे हाल पर आपका मुस्कुरा देना !
तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए..!!
कुछ इस कदर वह मुझसे शर्माता है
मैं मुस्कुराती हूं तो वह नजरें चुराता है..!!
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए !
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है
दिल जलता है चोंट लगती हैं
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है !
वास्तविक खूबसूरती आपकी #smile है
जिसे आप शीशे में देखते हो !
अब और क्या लिखू उसके प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाख सितारों में।
यह दुनिया एक आईने की तरह है,
अगर आप नफरत करोगे,
तो यह भी आपसे नफरत करेगी,
और वही अगर मुस्कुराते है,
तो यह भी मुस्कराएगी।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो,
हम तुम्हे ढुंढते हैं।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी…
अपनी मुस्कान की वजह से आप
जीवन को और खूबसूरत बनाते हैं।
मुस्कान महान निवेश है जितना अधिक आप एकत्र करते हैं,
उतना ही बेहतर महसूस करते हैं।
जीवन छोटा है। जब तक आपके दांत है मुस्कुरा लो।
जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं, तो मैं मुस्कुराता हूं।
सफल लोगों के होठों पर हमेशा दो बातें होती हैं। मौन और मुस्कान।
आशा करते है कि Smile Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।