Byjus Faces Flak Over ‘Incorrect’ India Map: कुछ लोगों अथवा संस्थान के हाव भाव देखकर स्वत: ही ये कहावत याद आती है,
“चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए”
विगत कुछ माह में एड टेक कंपनी BYJUS कैसे शिखर से धरातल पर गिरी है, इसपर कोई विशेष शोध की आवश्यकता नहीं। परंतु इसके बाद भी इनका एजेंडावाद खत्म ही नहीं होता।
हाल ही में Byjus कंपनी ने अपने किसी सब्जेक्ट से संबंधित एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें पुनः India के Map को Incorrect दिखाया गया। इस मानचित्र में कश्मीर के कुछ पाकिस्तान को, तो अक्साई चिन वाले हिस्सों को चीन का भाग बताया गया।
First you malign Sardar Patel, then you promote pro-China and pro-Pakistan propaganda showing Kashmir as a separate country with parts of Ladakh with China.
When will your propaganda end, @BYJUS? pic.twitter.com/gxMK8dBUTq
— BALA (@erbmjha) March 24, 2023
फिर क्या था, विवाद तो बढ़ना ही था, और जब पानी सर से ऊपर चला गया, तब BYJUs के प्रशासन ने चुपके से वीडियो डिलीट कर स्पष्टीकरण जारी किया। परंतु ये बिल्कुल मत समझिएगा कि यह इनकी पहली भूल है।
सितंबर 2022 के आसपास भी BYJUS ने एक Incorrect Map of India को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपलोड किया था, जिसपे इन्हे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। इन्ही सब कारणों के पीछे आज BYJUs को कोई घास नहीं डालता।
Also Read: खंड-खंड होना शुरू हो गया है BYJUs, अब अंत ज्यादा दूर नहीं है
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।