“औसत कद से काफी लंबा, काफी पतला परंतु एक ऐसा कोणीय (angular) मुख, जो देखके भी अनदेखा न हो सके। उसकी बुद्धिमता उसके मुख से स्पष्ट झलकती थी”
Shekhar home series: जब आर्थर कॉनन डॉयल ने इन शब्दों में इतिहास के सबसे प्रभावशाली चरित्रों में से एक को उकेरा था, तो किसे ज्ञात था कि दूर भारत में, वर्षों बाद ऐसा ही एक व्यक्तित्व इस किरदार को जीवंत करेगा।
इस लेख में मिलिये शर्लॉक होम्स के देसी वर्जन Shekhar home से, और कैसे केके मेनन इस रोल के लिए वैसे ही हैं, जैसे दिया के लिए बाती।
Shekhar home: BBC स्टूडियोज़ की नई उत्पत्ति
अक्सर ये विवाद उठता है कि क्या ब्योमकेश बक्शी विशुद्ध भारतीय जासूस है, या फिर शर्लॉक होम्स से प्रेरित है? इसपर “बिग बैंग थ्योरी” में भी चर्चा हुई थी।
अब लगता है BBC ने इस विषय पर पूर्णविराम लगाने का निर्णय लिया है: शर्लॉक होम्स का भारतीय रूपांतरण (Shekhar home) करके! जी हाँ, बिल्कुल ठीक सुना, अब शर्लॉक होम्स भारत में बसकर अपने बुद्धिमता का बेहतरीन उपयोग करेंगे।
असल में BBC स्टूडियोज़ ने कई सफल रूपांतरण देखते हुए अपने सुप्रसिद्ध सीरीज़ “शर्लॉक” का भारतीय रूपांतरण करने का निर्णय लिया है। फिल्हाल के लिए प्रोजेक्ट का नाम “Shekhar home” रखा गया है, और ये कोल्काता में सेट होगी। इसे “गुमनामी” फेम श्रीजित मुखर्जी निर्देशित करेंगे।
इसमें शीर्षक भूमिका में केके मेनन होंगे, और उनके परम मित्र यानी जॉन वॉटसन की भूमिका में रनवीर शौरी होंगे। इसके अतिरिक्त Shekhar home सीरीज़ में उषा उथुप, कौशिक सेन और “मिर्ज़ापुर” फेम रसिका दुग्गल भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
और पढ़ें: Farzi Web Series Review: राज एंड डीके ने निराश नहीं किया, शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने चौंकाया
शर्लॉक कोई आम किरदार नहीं
सच पूछे तो शर्लॉक होम्स कोई आम किरदार नहीं। उनका आकर्षक एवं हृष्ट् पुष्ट होना अवश्यंभावी नहीं। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा है, कि आप चाहकर भी अनदेखा नहीं कर पाओगे। जैसे कि अनेकों संस्मरणों में कहा गया है, शर्लॉक बुद्धि का अधिक उपयोग करता है, और उसी के बल पर वह अनेकों लोगों पर अपना प्रभाव जमाता है।
परंतु अधिकतम चित्रण में इसी बात को अनदेखा किया गया है। शर्लॉक होम्स के सबसे चर्चित चित्रण अगर कोई हैं, तो दो है : एक तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर, जिन्होंने इस किरदार को व्यंग्यात्मक टच दिया। दूसरी और हैं अपने बहुचर्चित ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच, जो “शर्लॉक” सीरीज़ की जान थे। दोनों ने अपनी अपनी भूमिकाओं से वो प्रसिद्धि बटोरी, जो कोई अन्य अभिनेता लाख प्रयास के बाद भी इस भूमिका से नहीं बटोर पाया।
परंतु दोनों के चित्रण में कुछ ना कुछ मिसिंग था। रॉबर्ट डाउनी जूनियर का प्रयास सराहनीय था, परंतु वह मूल शर्लॉक जितने स्मार्ट नहीं दिखे। इसके अतिरिक्त वे किसी बॉलीवुड हीरो की भाँति इसे “मस्कुलर और पॉपुलर” बनाना चाहते थे बेनेडिक्ट कंबरबैच ने मूल किरदार को आत्मसात करने का सार्थक प्रयास किया, परंतु कुछ स्थान पर वे भटकते हुए दिखे। हेनरी कैविल वाले चित्रण की जितनी कम चर्चा करें, उतना ही अच्छा।
और पढ़ें: भारत के सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकारों में से एक ब्रह्मानन्दम की अद्वितीय कथा
Shekhar home: केके मेनन रच सकते हैं इतिहास..
तो केके मेनन कैसे अलग होंगे? कहने को परफेक्ट कास्टिंग जैसा कुछ नहीं होता, परंतु BBC और श्रीजित मुखर्जी इस उपलब्धि के काफी करीब आ चुके हैं। आर्थर कॉनन डॉयल ने जो विवरण किया था, केके मेनन उस अनुसार बिल्कुल फिट बैठते हैं।
केके मेनन किस प्रकार शर्लाक होम्स के व्यक्तित्व के साथ न्याय करते हैं?
असल में जिस प्रकार लेखक आर्थर कॉनन डॉयल ने विवरण किया है, केके मेनन उन सभी पैमानों पर लगभग शत प्रतिशत खरे उतरे हैं। वे हृष्ट पुष्ट नहीं है, परंतु उनके मुख पर वैसे ही स्मार्टनेस झलकती है, जैसे मूल शर्लाक में है। उनके फेशियल फीचर्स में वो सब कुछ स्पष्ट होता है, जो मूल रचनाओं में उपस्थित है। यूं समझ लीजिए कि शर्लाक का खोया हुआ भाई भारत में है।
केके मेनन के अंदर कितनी प्रतिभा है, ये आप “शौर्य” और “स्पेशल ऑप्स” जैसे प्रोजेक्ट देखकर बखूबी समझ सकते हैं।
जो व्यक्ति “डर अच्छा होता है, दिमाग और पांव दोनों सही जगह रखता है” को बिना किसी विशेष प्रयास के बोल दे, उसमें कुछ तो बात होगी।
केके मेनन वो व्यक्ति हैं, जिन्हे आप रोल के नाम पर खाली स्लेट दे दें, तो उसमें भी अपनी अदाकारी से जान डाल देंगे। ऐसे में जिस प्रकार शर्लॉक दृष्टि और बुद्धि का अद्भुत खेल खेलते हैं, उसमें केके मेनन तो आग लगा देंगे। अब देखना ये होगा कि देसी शर्लॉक इतना धमाकेदार चुना है, तो देसी जिम मोरियार्टी कौन और कैसा होगा?
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।