गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जुबानी जंग में अब नया अध्याय खुला है। पहले बुलडोजर पर शुरू हुआ ये घमासान अब मठाधीश-माफिया से होते हुए औरंगजेब तक पहुंच गया है। गाजियाबाद में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस चुकी है, इसीलिए धर्म और संस्कृति के प्रतीक धर्माचार्यों को ये माफिया कहते हैं। अखिलेश ने कहा था कि माफिया और मठाधीश में ज्यादा फर्क नहीं होता है। उनके इस बयान को योगी आदित्यनाथ पर तंज के रूप में देखा गया था। अब योगी ने इसी पर जवाब दिया है।
दुर्दांत माफिया के सामने नाक रगड़ते थे सपा वाले: योगी
गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। इनकी प्रवृत्ति तो देखो। औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है। औरंगजेब की आत्मा किस कदर अंदर घुस चुकी है कि भारत की धर्म और संस्कृति के प्रतीक धर्माचार्यों को माफिया कहते हैं और जो संगठित अपराध में लिप्त थे- भूमाफिया, वन माफिया, पशु माफिया। संगठित अपराध में संलिप्त माफिया को देखकर के ये लोग घुटना टेककर नाक रगड़ने का काम करते थे। युवाओं का शोषण करते थे। किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करते थे। व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर करते थे और इन्हीं के कारण कैराना जैसी पलायन की घटनाएं हुईं। कैराना से व्यापारियों और हिंदुओं को पलायन करना पड़ा था। कांधला से पलायन करना पड़ा था। बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी। आज कह सकता हूं कि नए भारत में नए उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित है और साथ-साथ व्यापारी का भी सम्मान है।‘
समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं…
औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है… pic.twitter.com/CtEtbKkIO7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 18, 2024
अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया था
लखनऊ में सपा मुख्यालय में सुलतानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था, ‘मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। भाजपा चुनाव हार गई है। मुख्यमंत्रीजी गुस्से में घूम रहे हैं। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। नकारात्मक दिल और दिमाग वाले विनाश ही कर सकते हैं, विकास नहीं कर सकते हैं। जो हार्टलेस हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार में जमीनों की लूट और चरम पर भ्रष्टाचार के साथ झूठे एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं हो रही हैं।‘
योगी का सपा-कांग्रेस पर शायराना हमला
योगी ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में हमला करते हुए कहा, ‘नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं, जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं। AIIMS की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं।’
नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं,
जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं,
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,
भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं… pic.twitter.com/KD5drCykhS— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 18, 2024
योगी ने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्हें न देश की चिंता है, न समाज की चिंता है। परिवार आधारित इन पार्टियों का देश के प्रति, समाज के प्रति कोई दायित्व नहीं रह गया है। पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। यानी समाजवादी पार्टी आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय जो उत्तर प्रदेश, देश के विकास में बैरियर माना जाता था, आज वही उत्तर प्रदेश, देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।‘