’याद रखना PoK फिर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है’

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान से अलग होने की पाक अधिकृत कश्मीर में मांग उठ रही है। जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण में एक अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान है।

रामगढ़ की रैली में योगी ने पाक अधिकृत कश्मीर पर दिया बयान

रामगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में कई रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान रामगढ़ की रैली में योगी ने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने वाला है। योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भिखमंगा पाकिस्तान आज अपने आप को संभालने में नाकाम है और पाक अधिकृत कश्मीर से अलग होने की आवाज उठ रही है। योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुच्छेद 370 पर सवाल पूछा। योगी ने कहा कि क्या राहुल अपने सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस की आर्टिकल 370 बहाली की मांग का समर्थन करते हैं?

संभाल नहीं पा रहा भिखमंगा पाकिस्तान: योगी  

योगी ने रामगढ़ में जनसभा के दौरान कहा, ‘बहनों-भाइयों शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव और भारतीय जनता पार्टी की यहां पर वापसी, याद रखना पाक अधिकृत कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का पार्ट होने वाला है। जम्मू-कश्मीर का ही भाग होने वाला है। यही तो हलचल पाकिस्तान में है। वे अपने लोकतंत्र को बचा नहीं पाए। उनको अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। मशक्कत करते-करते आज पाकिस्तान इस स्थिति में पहुंच गया है कि वहां पर एक किलो आटा के लिए भी लाले पड़ रहे हैं। भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। 10 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय का निर्माण कर दिया गया है। एक तरफ भारत है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जहां रोटी के लाले पड़ गए हैं। स्वाभाविक रूप से भिखमंगा पाकिस्तान आज अपने आप को नहीं संभाल पा रहा है। पाक अधिकृत कश्मीर उससे अलग होने की आवाज उठा रहा है। वो कह रहा है कि हमें भी तो जम्मू-कश्मीर के चुनाव में भाग लेने का अधिकार था। कश्मीर के चुनाव के साथ पाक अधिकृत कश्मीर में भी चुनाव होता तो और अच्छा संदेश जाता। दूसरी तरफ बलूचिस्तान अलग से कह रहा है कि पाकिस्तान से तो हमारी केमिस्ट्री मिलती ही नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है। यह मानवता का एक कैंसर है। इस कैंसर से दुनिया को मुक्ति मिलनी ही चाहिए।’

योगी ने राहुल से 370 और 35-ए पर पूछे सवाल

यूपी के सीएम योगी ने रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कई सवाल भी पूछे। योगी ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात कही है, क्या वह उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी 370 और 35-ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?‘

नए जम्मू-कश्मीर में टेररिज्म नहीं टूरिज्म: योगी

सीएम योगी ने विपक्षी कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस हो या पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस, इन सभी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का वेयरहाउस बना दिया था। महाराजा हरि सिंह जी और ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह जी ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाया था। उस जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का पाप कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया है। यह नए भारत का नया जम्मू-कश्मीर है। यहां अब टेररिज्म नहीं टूरिज्म है।’

Exit mobile version