भगवान शिव को गाली देने के आरोप में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। गालीबाज नेता बाबू जंडेल का भगवान शिव को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बाबू जंडेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से एक श्योपुर में तो वहीं दूसरी एफआईआर इंदौर में दर्ज होने की बात सामने आ रही है। कहा जा रह है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर में थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद बाबू जंडेल के खिलाफ 299, 302 की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
भगवान शिव को गाली देने के मामले में मध्य प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके विधायक की गाली से प्रदेश की जनता में आक्रोश है। साथ ही, रामनिवास रावत ने राहुल गांधी से पूछा कि आप अपने आप को शिव भक्ति बताते हैं तो क्या शिव का अपमान करने वाले बाबू जंडेल के बयान से सहमत हैं? शिव भक्त जानना चाहते हैं कि आपकी बाबू जंडेल के बयान के मामले में क्या राय है? शिव का अपमान करने वाले पर क्या कार्रवाई करेंगे?
बता दें कि भगवान शिव को गाली देते हुए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बाबू जंडेल को भद्दे इशारे कर भगवान शिव को गालियां देते हुए देखा गया था। वीडियो देखने में बाबू जंडेल नशे की हालत में भी दिखाई दे रहे थे।