22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके 38 वर्षीय दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने ऐलान किया है कि वह इस वर्ष नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। नडाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है, “मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। बीते कुछ साल, विशेष तौर पर पिछले दो साल, मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं अब अपनी सीमाओं से परे जाकर खेल पाऊंगा।”
नडाल ने कहा, “यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरुआत और एक अंत होता है।” माना जा रहा है कि लगातार चोटों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।
नडाल को कहा जाता है ‘किंग ऑफ क्ले’
सर्वकालिक महान टेनिस खिलाड़ियों में से शुमार राफेल नडाल को नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के साथ टेनिस के ‘बिग थ्री’ में गिना जाता है। राफेल नडाल को 14 बार फ्रेंच ओपन जीतने के लिए ‘किंग ऑफ क्ले’ के नाम से जाना जाता है। नडाल ने 4 बार यूएस ओपन और 2-2 बार विबंलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है। नडाल ने 2008 ओलंपिक्स में टेनिस में सिंगल्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल भी जीता था। नडाल साल 2004, 2009, 2011 और 2019 में डेविस कप जीतने वाली स्पेनिश टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
नडाल ने अपने पूरे करियर में 92 सिंगल्स खिताब, 1080 सिंगल्स मैच और 11 डबल्स खिताब भी जीते है। उन्होंने अपने करियर में कुल $134,196,100 (करीब 110 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि जीती है।
राफेल नडाल ने कब-कब जीते हैं 22 ग्रैंड स्लैम
– फ्रेंच ओपन: 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022
– ऑस्ट्रेलियन ओपन: 2009 और 2022
– विंबलडन: 2008 और 2010
– यूएस ओपन: 2010, 2013, 2017 और 2019



























