देश की सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का मंच हमेशा से ही विवादों, मनोरंजन और चर्चाओं का केंद्र रहा है। हर साल नए-नए चेहरे इस मंच का हिस्सा बनते हैं, जिनमें से कई राजनीति, फिल्म और खेल जगत से आते हैं। इस बार ‘बिग बॉस’ अठारहवें सीजन में एंट्री करने वाले व्यक्ति ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है, वह हैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक फायरब्रांड नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा जो अपने राष्ट्रवादी विचारों और इस पर कड़ा रुख लेने के लिए जाने जाते हैं।
वो दिल्ली भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा में एक प्रमुख पद संभाल रहे है। लेकिन उनकी पहचान सिर्फ एक फायरब्रांड नेता तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी था जब वह मात्र 14 साल की उम्र में जेल जा चुके थे। ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन की शुरुआत होने पर अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को भगवद्गीता भी भेंट की।
अक्सर राजनीतिक चर्चाओं में घिरे रहने वाले नेता को मनोरंजन के मंच पर देखना एक अनोखा अनुभव साबित हो रहा है। शो के होस्ट सलमान खान ने जब उनका स्वागत किया, तब नेता ने खुद को एक “साधारण इंसान” बताते हुए कहा कि वह अपनी जिंदगी के कुछ अनकहे पहलुओं को दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं, जिसे लोग अब तक नहीं जानते।
‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करते ही नेता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब वह मात्र 14 साल के थे, तब उन्हें जेल जाना पड़ा था। उन्होंने अपनी इस कहानी को साझा करते हुए बताया कि उस वक्त वह अपने क्षेत्र में एक आंदोलन का हिस्सा बने थे, जो उस समय के सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों के खिलाफ था, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
नेता ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी के शुरुआती सालों में ही सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। उस वक्त की परिस्थितियों ने मुझे मजबूर किया कि मैं अन्याय के खिलाफ खड़ा हो जाऊं, और परिणामस्वरूप, मुझे जेल भी जाना पड़ा। हालांकि यह अनुभव मेरे लिए बहुत कठिन था, लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया और मुझे समझाया कि समाज में बदलाव के लिए आवाज उठाना कितना जरूरी है।”
इस घटना के बाद उन्होंने ठान लिया कि वह समाज के लिए कुछ बेहतर करेंगे और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूत बनाएंगे। इसी सोच ने उन्हें राजनीति की ओर खींचा। युवा अवस्था में ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। पार्टी में वह धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने लगे और अपनी बेबाकी के कारण एक फायरब्रांड नेता के रूप में मशहूर हो गए।
उनके भाषणों में हमेशा जनता के मुद्दे, सामाजिक समस्याएं और राष्ट्रवाद का प्रमुखता से जिक्र होता है। वह अपने विरोधियों पर कड़े प्रहार करने के लिए भी जाने जाते हैं, जिसके कारण कई बार विवादों में घिर चुके हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ता गया और वह अपनी पार्टी के एक प्रमुख चेहरे बन गए। उन्होंने भगत सिंह क्रांति सेना नामक एक संगठन की सह स्थापना की, जिसका उद्देश्य उन लोगों से मुकाबला करना है, जिन्हें इसके सदस्य ‘ राष्ट्र विरोधी ताकतों’ के रूप में देखते हैं।
बग्गा का नाम 2011 में सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली। तब प्रशांत भूषण ने कश्मीर पर जनमत संग्रह के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।
‘बिग बॉस’ में उनकी एंट्री को उनके समर्थक और आलोचक दोनों ही अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। कुछ लोग इसे एक अच्छा कदम मान रहे हैं, जो उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाएगा, वहीं कुछ इसे एक राजनीतिक चाल मान रहे हैं।
भाजपा नेता ने ‘बिग बॉस’ में आने के अपने फैसले के बारे में कहा, “मैं इस शो के जरिए जनता को यह दिखाना चाहता हूं कि नेताओं की भी एक व्यक्तिगत जिंदगी होती है। हम भी इंसान हैं और हमारे भी सपने, भावनाएं और संघर्ष होते हैं। यह मंच मुझे एक मौका दे रहा है कि मैं अपनी असली पहचान को लोगों के सामने रख सकूं।”
BJP के इस फायरब्रांड नेता की ‘बिग बॉस’ में एंट्री ने न केवल शो की टीआरपी बढ़ा दी है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। 14 साल की उम्र में जेल जाने से लेकर एक सफल नेता बनने तक की उनकी कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब देखना यह होगा कि ‘बिग बॉस’ के घर में वह कैसे नई चुनौतियों का सामना करते हैं और क्या वह इस मंच के जरिए अपनी राजनीतिक छवि को और मजबूत कर पाते हैं या नहीं।