‘पीएम मोदी का हुआ अपमान’: शी जिनपिंग और जर्मनी की चांसलर ने नहीं मिलाया हाथ; क्या है वायरल वीडियो का सच

पीएम मोदी शी जिनपिंग

वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

रूस के कजान शहर में आयोजित हुआ 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन लगातार चर्चा में रहा। खासतौर से 5 साल बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात भी सुर्खियों में रही। इस बीच पीएम मोदी के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक में वह शी जिनपिंग तो वहीं दूसरे में वह पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति और जर्मनी की पूर्व चांसलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ नहीं मिलाया है।

एक यूजर ने एक्स पर वीडियो कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज, ब्रेकिंग न्यूज। मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है भक्तो कुछ करो। कम से कम मीडिया में तो युद्ध शुरू करो।”

इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी एक जैसे कैप्शन के साथ ही यह वीडियो शेयर किया।

 

वायरल वीडियो की पड़ताल में हमें एक के बाद एक ही तरह के कैप्शन के साथ पोस्ट दिखाई दिए। इस तरह के कंटेंट को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी व्हाट्सएप पर कंटेंट शेयर किया गया हो इसके बाद सभी ने सिर्फ कॉपी-पेस्ट करके इसे शेयर किया है। यहां तक कि INC NEWS नामक यूजर ने भी ऐसा ही कंटेंट शेयर किया है।

पड़ताल में आगे बढ़ने और कीवर्ड्स के साथ वीडियो सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी IANS के एक्स अकाउंट पर हमें एक वीडियो मिला। यह वीडियो 23 अक्टूबर, 2024 को पोस्ट किया गया था। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में वही पोस्ट नजर आ रहा था, जिसके साथ वीडियो वायरल कर दावे किए जा रहे थे। IANS द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में पीएम मोदी और शी जिनपिंग को भारत-चीन के झंडे के सामने हाथ मिलाते देखा जा सकता है।

इसके अलावा, बीबीसी के एक्स अकाउंट पर भी इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की गई है। साथ ही ब्रिक्स सम्मेलन की चर्चा की गई है। इस तरह टीएफआई के फैक्ट चेक में पहले वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत पाया गया।

इसके बाद टीएफआई ने दूसरे वीडियो में पीएम मोदी और पूर्व जर्मन काउंसलर एंजेला मर्केल को लेकर किए जा रहे दावे की पड़ताल की। इस दौरान हमें ANI के लोगो के साथ ट्रिब्यून के यूट्यूब चैनल पर 30 मई, 2017 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में पीएम मोदी और मर्केल को हाथ मिलाते देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी हाथ बढ़ाते नजर आते हैं। इसके बाद मर्केल पीएम मोदी को भारत-जर्मनी के सामने आकर हाथ मिलाने के लिए कहती नजर आती हैं। फिर दोनों नेता हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं।

इस तरह से TFI के फैक्ट चेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए जा रहे दावे गलत पाए गए।

Exit mobile version