सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने मंगलवार को अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के करीब 29 वर्षों बाद अलग होने का फैसला किया था और लोग इसकी असल वजह तलाश रहे थे। हालांकि, इस तलाक के कुछ घंटों के भीतर ही एक ऐसी खबर आई है जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दरअसल, रहमान की टीम की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने पति और संगीतकार मार्क हार्टसच से अलग होने का एलान कर दिया है।
मोहिनी और मार्क ने क्या कहा?
मोहिनी और मार्क ने इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट के जरिए अलग होने का एलान किया है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। इसमें कहा गया है, “हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे, हम दोनों ने फैसला किया है कि हम जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और आपसी सहमति से अलग होना आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका था।” उन्होंने आगे लिखा, “हम अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर एकसाथ काम करेंगे, जिनमें मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल हैं।” दोनों ने लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है।
कौन हैं मोहिनी डे?
कोलकाता की रहने वालीं मोहिनी डे ने एआर रहमान के साथ दुनिया भर में 40 से ज्यादा शो में परफॉर्म किया है और उन्होंने अगस्त 2023 में अपना सेल्फ-टाइटल डेब्यू एल्बम रिलीज किया था। रहमान के अलावा मोहिनी डे ने जाकिर हुसैन, रंजीत बरोट, स्टीव वै और गुथरी गोवन जैसे अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ भी परफॉर्म किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतरीन भारतीय गिटारिस्ट माने जाने वालीं डे ने कम उम्र में ही अपने दिवंगत पिता सुजॉय डे के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरु कर दी थी। मोहिनी के करियर में उनके पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इससे पहले ऑस्कर विजेता रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका यह फैसला रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है। एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं।