जगुआर ने नया लोगो किया लॉन्च, एलन मस्क ने ले ली कंपनी की मौज

जगुआर ने नया लोगो किया लॉन्च, एलन मस्क ने ले ली कंपनी की मौज

लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर जल्द ही इलेक्ट्रिक-ओनली ब्रांड के रूप में खुद को रीलॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने अपना नया लोगो और ब्रैंडिंग पेश की है। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी जगुआर 2026 में 3 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नए लोगो JaGUar में अपर और लोअर केस कैरेक्टर का सहज मिश्रण बनाया गया है। साथ ही, कंपनी ने नया मोनोग्राम भी पेश किया है जिसमें ‘J’ और ‘R’ अक्षर को नए फॉन्ट में एक सर्कल में रखा गया है और नए फॉन्ट के चलते यह उल्टा करने पर भी एक जैसा नजर आता है।

जगुआर ने करीब एक वर्ष पहले पुरानी कारों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। पुरानी कारों की बिक्री बंद करने के फैसले पर जगुआर के प्रबंध निदेशक रॉडन ग्लोवर ने कहा कि पुरानी कारों की बिक्री का निर्णय जानबूझकर लिया गया था क्योंकि इससे पुराने और नए मॉडल्स के बीच रुकावट आ रही थी। ग्लोवर ने कहा कि हमें जगुआर के बारे में लोगों की धारणा को बदलना था। वहीं, जगुआर लैंड रोवर के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर गैरी मैकगवर्न ने कहा कि नया जगुआर ब्रांड ‘कल्पनाशील, साहसी व कलात्मक’ और ‘अद्वितीय व निडर’ है।

मस्क ने ली जगुआर की मौज

टेस्ला का सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कंपनी की मौज ली है। जगुआर ने ‘X’ पर ‘कॉपी नथिंग’ टाइल के साथ अपने लोगो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में कारों की जगह वाइब्रेंट विजुअल्स दिखाए गए थे जिसमें कई मॉडल्स नजर आ रहे थे। इस वीडियो पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि क्या आप कार बेचते हैं? जगुआर ने इसका जवाब देते हुए मजाक में लिखा, “हां, हम आपको दिखाना भी चाहेंगे। मियामी में 2 दिसंबर को हमसे चाय पर मिलें।”

इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने जहां इस लोगो की सादगी की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने इसे पुराने की तुलना में कमतर बताया है।

Exit mobile version