इस्लामिक धर्मांतरण और लव जिहाद के साथ-साथ अब देश में बड़े पैमाने पर ‘लैंड जिहाद’ की घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। हालिया घटना मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से सामने आई है। यहां वीरांगना रानी दुर्गावती के शासन में बनी मंदिर की बावड़ी को मजार में बदलने की कोशिश का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का है। यहां सैकड़ों वर्ष पुराना बादशाह हलवाई मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर परिसर में ही प्राचीन बावड़ी भी है। लेकिन आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने ‘लैंड जिहाद’ कर इस बावड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की। साथ ही हरे रंग का पेंट कर इसे मंदिर परिसर से अलग दिखाने का भी प्रयास किया है।
आरोप है कि बावड़ी को हरे रंग से रंगे जाने के बाद विशेष समुदाय के लोगों का यहां आना-जाना बढ़ गया था। इससे लोगों का ध्यान बावड़ी की ओर गया। इसकी सूचना हिंदू संगठनों के पास पहुंची तो वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बादशाह हलवाई मंदिर पहुंच गए। यहां आने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने देखा कि बावड़ी में हिंदू धर्म के चिह्न बने हुए हैं। लेकिन हरे रंग से पेंट कर इसे मजार बनाने की कोशिश हो रही है।
‘लैंड जिहाद’ के इस मामले को लेकर हिंदू सेवा परिषद समेत अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। मौके पर पहुंचे हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी देखो और उसका बारीकी से वीडियो बनाया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि प्रवेश द्वार पर शिवलिंग, नंदी महाराज, पवित्र स्वस्तिक चिह्न, श्री यंत्र, त्रिशूल व भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आ रही है। यह सब सनातन संस्कृति की पहचान है।
हिंदू सेवा परिषद से जुड़े अतुल जैसवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंदिर और बावड़ी समेत पूरा परिसर हिंदुओं का है। समुदाय विशेष के लोगों ने लैंड जिहाद के तहत मंदिर की प्रतिमाओं को छिन्न-भिन्न करते हुए वहां हरा रंग से पेंट कर जबरन कब्जा कर लिया है। जैसवानी का यह भी कहना है कि बीते 8-10 सालों से यहां उर्स का आयोजन हो रहा है, जबकि मंदिर में सिर्फ हिंदुओं का हक है।
यही नहीं, हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने प्राचीन बावड़ी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 30 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता बावड़ी में भगवा रंग पोत कर अतिक्रमण मुक्त कराएंगे।