राहुल गांधी ने AI के जरिए लिखा आर्टिकल! सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

राहुल गांधी पर AI के जरिए आर्टिकल लिखने का आरोप! सोशल मीडिया पर क्या हो रही है चर्चा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में ‘A new deal for Indian business’ शीर्षक से एक लेख लिखा है जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने राहुल गांधी पर ‘प्लेगरिज्म’ यानि ‘किसी अन्य व्यक्ति के लिखे हुए को चोरी करने’ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए आर्टिकल लिखने के आरोप लगाए हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने राहुल गांधी का यह आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा है, “इस लेख ने लोगों को ध्यान खींचा है, हमें भारत में कारोबार करने के राहुल और मोदी मॉडल के बीच बहस करनी चाहिए?”

राजदीप के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए पद्मजा नामक एक ‘X’ यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से ‘प्लेगरिज्म’ है।”

पद्मजा ने आगे लिखा, “इसकी केवल 2 लाइन पढ़कर ही अंदाजा हो गया था कि इसे चतुराई से ‘अध्याय 13- एडमंड बर्क ऑन इंडिया‘ से कॉपी किया गया है जिसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 5 दिसंबर 2012 को ऑनलाइन पब्लिश किया गया था।” बकौल पद्मजा, कॉपी करने के बाद इस लेख में AI टूल्स की मदद से सुधार किए गए हैं।

राहुल गांधी ने अपने ‘X’ अकाउंट पर यह आर्टिकल शेयर किया है जिस पर अरुण पुदुर नामक एक यूजर ने उन्हें जवाब दिया है। अरुण ने लिखा, “दोस्त (राहुल) ने सीधे-सीधे किसी और के लेख की नकल की और उसमें ChatGPT के जरिए बदलाव कर दिए।” उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी ने अपनी प्रोफाइल पर पिन कर दिया और ‘पिद्दी’ इसे लेकर पागल हो रहे हैं! 🤣🤣🤣”

वहीं, भरत नामक एक अन्य ‘X’ यूजर ने लिखा कि जिसने भी यह आर्टिकल लिखा है उसे ChatGPT का इस्तेमाल करना अच्छी तरह से आता है। भरत ने लिखा, “कांग्रेस के लोग प्रामाणिक लेख भी नहीं लिख सकते यह वाकई शर्मनाक स्थिति है।”

वहीं, पत्रकार राजदीप द्वारा इस लेख को शेयर करने को लेकर कई लोगों ने राजदीप की आलोचना की जिसका राजदीप ने जवाब दिया है। राजदीप सरदेसाई ने ‘X’ पर लिखा कि राइट विंग की IT सेल राहुल गांधी के एक आर्टिकल से परेशान हो गई है। राजदीप ने कहा, “राहुल को ट्रोल करने से उनके और उनके तर्कों की और ज्यादा ध्यान जाता है।”

राहुल गांधी के इस लेख में क्या वाकई AI के जरिए लिखा गया है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन इस लेख में किए गए दावों में कितनी सच्चाई है इसे लेकर जरूर सवाल हैं। हमने इस लेख में राहुल गांधी के दावों की पड़ताल की है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि देश में बिजनेस तबाह हो रहे हैं। हालांकि, राहुल के इस दावे में कितना दम है इसका अनुमान इस बात से लग सकता है कि अभी देश में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं जबकि 2014 से पहले जब राहुल गांधी की पार्टी की सरकार थी तब देश में बस 350 स्टार्टअप थे। ऐसे ही और दावों की पड़ताल के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version