भगवान राम ने जिस मंदिर में की थी पूजा, UP में वहां अतिक्रमण कर बनाए गए मजार-मस्जिद

VHP ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की भी मांग की है

मंदिर के करीब बनाई गई अवैध मस्जिद

मंदिर के करीब बनाई गई अवैध मस्जिद

उत्तर प्रदेश के बांदा के बाम्बेश्वर पर्वत के निकट शिव मंदिर के पास मजार और मस्जिद के निर्माण को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और जमकर नारेबाजी की है। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत किया। फिलहाल, शांति बनाए रखने के लिए सैन्य बल तैनात की गई है।

बांदा के बाम्बेश्वर पर्वत के पास एक शिव मंदिर स्थित है, जिसका इतिहास भगवान राम से जुड़ा है। मान्यता के अनुसार, भगवान राम ने वनवास के दौरान यहां शिवलिंग पर जल चढ़ाया था। यही कारण है कि यह स्थल हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। VHP के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में पर्वत के पीछे के तरफ लोगों ने पहले मजार बनाया और धीरे-धीरे फिर मस्जिद भी बना ली है। VHP ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की भी मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिव मंदिर के पास मस्जिद बनाना उनकी धार्मिक भावनाओं का अनादर है। वे इस मस्जिद निर्माण को अवैध बताते हुए प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द हटाया जाए। VHP के मंडल अध्यक्ष अशोक ने कहा कि वहां पर आधा दर्जन मजारों का भी निर्माण कर लिया गया है। उनका कहना है कि पहाड़ पर रोज फतिहा और हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी जाती है।

विवाद बढ़ते देख प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। बांदा के ADM राजेश कुमार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा मस्जिद पहले से ही थी या अब बनाई जा रही है जिला प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है। बकौल कुमार, यदि अवैध निर्माण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version