उत्तर प्रदेश सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Police Constable Result 2024) जारी कर दिया है। यूपी पुलिस ने 60,244 पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त तथा दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। दोनों चरणों में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं परीक्षा में 32 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। अब सामने आए रिजल्ट में फिजिकल व डीवी के लिए 174316 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 21, 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस का कटऑफ (UP Police Constable Cut Off): अनारक्षित – 214.04644, ईडब्ल्यूएस – 187.31758, ओबीसी – 198.99599, एससी – 178.04955, एसटी – 146.73835
महिला वर्ग का कटऑफ: अनारक्षित – 203.90879, ईडब्ल्यूएस – 180.23366, ओबीसी – 189.39256, एससी – 169.13167, एसटी – 136.02707
यूपी पुलिस का कांस्टेबल रिजल्ट (UP Police Constable Result) चेक करने के लिए सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं। इसके बाद, उ.प्र.पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी.वी./पी.एस.टी.) हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची हेतु लिंक पर क्लिक करें।ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि इंटर करें। फिर साइन इन करने पर रिजल्ट सामने आ जाएगा।
इसके अलावा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर भी आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। https://ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx इस लिंक में क्लिक करने के बाद आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि ही एंटर करनी होगी।
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों यानी जिन अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट (DBPST) 28 नवंबर, 2024 से शुरू होगा। वहीं, रनिंग टेस्ट यानी दौड़ की परीक्षा प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2024 के बाद शुरू होने के आसार हैं। ऐसे में अब शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दौड़ की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।