UPPSC: प्रयागराज में माने छात्र, योगी के दौरे से ठीक पहले आंदोलन खत्म, PCS प्री परीक्षा पर हुआ यह फैसला

आंदोलन कर रहे छात्र पीसीएस प्री परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग कर रहे थे, जिसे मान लिया गया।

प्रतियोगी छात्र पांच दिन से यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ छात्रों का आंदोलन खत्म हो गया है। पांच दिन से प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर हजारों छात्र जुटे हुए थे। आयोग के दफ्तर के बाहर अब कोई भी प्रदर्शनकारी छात्र नहीं है। यूपी में उपचुनाव के बीच छात्रों के इस आंदोलन को समाजवादी पार्टी भुनाने की कोशिश में जुटी थी। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आयोग के अफसरों ने छात्रों से बातचीत की और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को पहले जैसे आयोजित कराने की घोषणा की। अब पीसीएस प्री परीक्षा एक दिन के अंदर ही 22 दिसंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होनी थी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्राथमिक) परीक्षा-2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी, के स्थान पर उक्त परीक्षा अब एक दिवस में दिनांक 22/12/2024 को दो सत्रों (प्रथम सत्र- पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र- अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक) में आयोजित की जाएगी।‘

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

इस संशोधन के बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस फैसले से प्रतियोगी छात्रों को अब एक ही दिन में परीक्षा देनी होगी। इस फैसले से उनके यात्रा और समय की समस्या को हल किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।

RO/ARO परीक्षा स्थगित

इसके साथ ही RO (समीक्षा अधिकारी) और ARO (सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा को स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर एक समिति बनाई गई है। यह समिति आरओ/एआरओ परीक्षा के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए एक रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद ही वन डे वन शिफ्ट और नॉर्मलाइजेशन मेथड के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर समिति के सदस्यों के बारे में बताया गया है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता वाली इस टीम में प्रोफेसर डॉक्टर राम प्यारे, रिटायर्ड IAS ऑफिसर योगेश कुमार शुक्ला और रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल हैं।

पहले दो शिफ्ट में 22-23 दिसंबर को थी परीक्षा

समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित होनी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ का शनिवार को प्रयागराज दौरा है। ऐसे में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन खत्म होना सरकार के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है। सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने कई बार आंदोलनकारी छात्रों से बात की थी। वहीं पीसीएस प्री परीक्षा पर आयोग के निर्णय को लेकर तमाम छात्रों ने खुशी जताई है।

Exit mobile version