अमेरिका के राष्ट्रपति का कितना वेतन, वाइट हाउस में किस तरह की सुविधाएं: जानिए सब कुछ

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं और जल्द ही पता चल जाएगा कि अमेरिका को अपनी पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी या डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से पद पर वापसी करेंगे। हम जानेंगे कि दुनिया की सबसे ताकतवर कुर्सी पर बैठने वाले शख्स को वेतन कितना मिलता है। अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन समय-समय पर बढ़ता रहा है और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को सालाना 4 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 36 लाख रुपए का वेतन मिलता है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति को खर्च के तौर पर अतिरिक्त 50 हजार डॉलर यानी करीब 42 लाख रुपए मिलते हैं। राष्ट्रपति को ट्रैवल अलाउंस के तौर पर 1 लाख डॉलर यानि करीब 84 लाख रुपए मिलते हैं। राष्ट्रपति को मनोरंजन, स्टाफ और कुक के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी करीब 16 लाख रुपये और मिलते हैं। कुल मिलाकर राष्ट्रपति को सालाना करीब 5 लाख 69 हजार डॉलर यानी करीब 4.78 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसमें ये जो खर्च के तौर पर अतिरिक्त 50 हजार डॉलर मिलते हैं अगर खर्च ना हों तो उसे राजकोष में वापस किया जाता है।

अमेरिका में जब कोई राष्ट्रपति चुनकर वाइट हाउस में जाता है तो उसकी साज-सज्जा के लिए भी राष्ट्रपति को 1 लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपए मिलते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि वे साज-सज्जा के लिए पैसा लें जैसे पूर्व राष्ट्रपति ओबामा जब चुनकर वाइट हाउस पहुंचे थे तो उन्होंने ये पैसा लेने से इनकार कर दिया था और खुद के पैसे से डेकोरेशन कराई थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन आखिरी बार 2001 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पदभार संभालने से ठीक पहले बढ़ाया गया था। दरअसल, अमेरिका के संविधान में प्रावधान है कि अगर कोई राष्ट्रपति चुन लिया जाता है तो फिर उस कार्यकाल के दौरान उसके वेतन को बढ़ाया या घटाया नहीं जा सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा भी अमेरिका के राष्ट्रपति को कई सुविधाएं मिलती हैं जिनमें उन्हें रहने के लिए मिलने वाला वाइट हाउस सबसे अहम है। 6 मंजिला वाइट हाउस में 132 कमरे और 35 बाथरूम हैं। व्हाइट हाउस की रसोई में 140 से अधिक मेहमानों को डिनर और 1,000 से अधिक मेहमानों को स्टार्टर परोसे जा सकते हैं। राष्ट्रपति को सभी स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क मिलती हैं। साथ ही, उन्हें यात्रा करने के लिए आधुनिक सुरक्षा और संचार प्रणालियों से लैस लिमोजिन कार, मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन हवाई जहाज मिलता है। एयर फोर्स वन को दुनिया का सबसे सुरक्षित जहाज माना जाता है। यह विमान इतना बड़ा है कि इसके अंदर ही अस्पताल, ऑफिस और किचन समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं।

इन सबके अलावा जब अमेरिका के राष्ट्रपति रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें सालाना करीब 2 लाख 40 हजार डॉलर यानी करीब 2 करोड़ की पेंशन मिलती है।

Exit mobile version