‘हिंदू एक करने निकले थे, टूट गया घर?’: बागेश्वर बाबा से उनके भाई ने तोड़ा रिश्ता या फिर है कुछ और मामला, जानिए पूरा सच

बागेश्वर धाम सरकार भाई वीडियो

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम और उसके पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस बार सुर्खियों का कारण धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के कुछ वीडियो हैं। इनमें से एक वीडियो में शालिग्राम ने धीरेन्द्र शास्त्री से अलग होने का ऐलान किया है। वहीं दूसरे वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपने पहले वीडियो को लेकर सफाई दी है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के वीडियो के मामले को समझने से पहले इसकी वजह समझनी जरूरी है। दरअसल, शालिग्राम गर्ग का नाम लगातार विवादों में रहा है। शालिग्राम पर दलित परिवार के साथ मारपीट करने के साथ ही दोस्त के घर पर हमला और टोल प्लाजा में गुंडागर्दी करने का आरोप लगा था। लगातार सामने आए आरोपों के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर अपने भाई से जुड़े मामलों से खुद को अलग कर लिया था। साथ ही प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

इसके बाद ऐसी भी बातें कही जा रहीं थीं कि बागेश्वर बाबा ने अपने भाई शालिग्राम को विवादों से बचाने के लिए गांव से बाहर भेज दिया है। इतना ही नहीं बीते कुछ समय से शालिग्राम और धीरेन्द्र शास्त्री का एक साथ कोई फोटो भी सामने नहीं आया था। ऐसे में शालिग्राम के बागेश्वर धाम से बाहर होने की खबरों को बल भी मिल रहा था।

अब बात करते हैं वीडियो की। बागेश्वर बाबा के भाई शालिग्राम के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में शालिग्राम ने कहा है ”अभी तक हमारे कारण बागेश्वर धाम एवं महाराज जी और सनातन हिंदुओं की छवि धूमल हुई है। इसी विषय को लेकर आज हम बालाजी सरकार और पूज्य महाराज जी क्षमा मांगते हैं एवं हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले महाराज जी से न जोड़ा जाए। बागेश्वर धाम महाराज से हमने आज से ही अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन के लिए तोड़ दिए हैं। अब हमारा उनसे कोई भी रिश्ता एवं संबंध नहीं है। इसकी जानकरी हमने डिस्ट्रिक कोर्ट को भी लिखित में दी है।”

शालिग्राम गर्ग का यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। साथ ही वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। हालांकि अब इस मामले में शालिग्राम का दूसरा वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो ‘बागेश्वर धाम’ के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है, “कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम ने संबंध विच्छेद कर लिए ऐसा बिल्कुल नहीं है ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए। शालिग्राम का वीडियो बाइट।”

इस वीडियो में शालिग्राम ने कहा है, “सोशल मीडिया और न्यूज में उनका एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। उस वीडियो को लेकर गलत सोचना सही नहीं है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हिंदुओं की बागेश्वर धाम और बहगेश्वर धाम सरकार के प्रति जो आस्था है उसको ठेस न पहुंचे। उस वीडियो के जरिए हमने सभी से माफी मांगने की कोशिश की थी। उसे गलत तरीके से पेश किया गया है, उस पर बिल्कुल भी यकीन न करें।” bageshwar dham sarkar dhirendra shastri younger brother shaligram garg relation video Know the truth 

Exit mobile version