‘चरमपंथी है इस्कॉन’: AMU में ‘पढ़ रहे’ 3 बांग्लादेशी छात्रों ने भारत और यहां की महिलाओं दी गालियां, सोशल मीडिया पर कर रहे अश्लील टिप्पणी

एएमयू बांग्लादेशी छात्र इस्कॉन

एएमयू में प्रदर्शन कर रहे छात्र (फ़ाइल फोटो)

एक ओर जहां बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंदुओं का जीना मुश्किल कर रखा है। वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बांग्लादेशी छात्र सोशल मीडिया पर भारत, यहां के मंदिर और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों ने इसको लेकर AMU यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर और प्रशासन से शिकायत की है। छात्रों की मांग है कि आरोपित बांग्लादेशियों को कॉलेज से बाहर कर इनका वीजा रद्द कराया जाए और वापस बांग्लादेश भेजा जाए।

AMU यूनिवर्सिटी के इन आरोपितों की पहचान शम्युल, रिफत रहमान और महमूद हसन अराफात के रूप में हुई है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से इस मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपित बांग्लादेशियों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही कार्रवाई की बात कही जा रही है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे अखिल कौशल का कहना है कि बांग्लादेशी छात्रों में से एक ने फेसबुक पर इस्कॉन को चरमपंथी संगठन बताते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की है। अन्य दो छात्रों ने भारतीय महिलाओं पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं।

इस घटना को लेकर AMU यूनिवर्सिटी के डिप्टी प्रॉक्टर जैदी ने का कहना है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 3 बांग्लादेशी छात्रों की जानकारी मिली है। इसकी जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बांग्लादेश स्थित एडमिशन सेंटर को भी भेजी गई है। इस बारे में और जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपित छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।

डिप्टी प्रॉक्टर जैदी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर आरोपित बांग्लादेशी छात्रों को दंडित नहीं किया गया तो उन्हें संस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि फिलहाल AMU में बांग्लादेश के 36 छात्र पढ़ रहे हैं। Bangladeshi Students At AMU Spark Controversy With Abusive Social Media Post Against ISKCON & Hindu Women

Exit mobile version