विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी भाजपा ने केजरीवाल को ‘दोगला’ बताते हुए दिल्ली को कूड़ा घर बनाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, दिल्ली के आबकारी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को शराब मंत्री बताते हुए पटपड़गंज विधानसभा को बदहाल करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी और उसके विधायकों और मंत्रियों को घेरते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं। इसमें से एक वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने लिखा है, “वाह, गजब का दोगलापन है। जब MCD में नहीं थे तब कहते थे 1 साल में दिल्ली चमका दूंगा। अब जब MCD में AAP हैं तो कह रहे हैं कि 2 साल में भी दिल्ली के साफ होने की उम्मीद न करें।”
वाह… गजब का दोगलापन है 👇
जब MCD में नहीं थे तब कहते थे 1 साल में दिल्ली चमका दूंगा
अब जब MCD में AAP हैं तो कह रहे हैं कि 2 साल में भी दिल्ली के साफ होने की उम्मीद न करें#दिल्ली_बनी_कूड़ाघर pic.twitter.com/Y4PN2IcUg2— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 11, 2024
यह साल 2017 का है। इस वीडियो में केजरीवाल जनता से MCD की जिम्मेदारी एक साल के लिए मांगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें, एक साल में दिल्ली को चमकाने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं, इस वीडियो के अगले फ्रेम में केजरीवाल का साल 2022 का एक बयान है, जिसमें वह अपने बयान से पलटते हुए कहते हैं, “2 साल में मैं कैसे MCD को ठीक करूँ? 2 साल में उम्मीद मत करिए कि केजरीवाल आएगा, झाड़ू चलाएगा बस्स। 2 साल में मैं MCD को कैसे ठीक करूँ?”
वहीं, दूसरा वीडियो मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज का है। इस वीडियो के साथ भाजपा ने एक्स पर लिखा, “पहले पटपड़गंज को किया बदहाल फिर यहां से हार के डर से भाग निकले शराब मंत्री मनीष सिसोदिया।”
पहले पटपड़गंज को किया बदहाल फिर यहां से हार के डर से भाग निकले शराब मंत्री मनीष सिसोदिया#AAP_के_भगोड़े#दिल्ली_बनी_कूड़ाघर pic.twitter.com/7VKB5esry2
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 11, 2024
इस वीडियो में में भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी जनता से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रदीप को कूड़े के ढेर के पास खड़े हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक युवक उनसे कहता है कि यहां बहुत बदबू आती है, कभी सफाई नहीं होती। बारिश होती है तो यहां से आना-जाना मुश्किल हो जाता है। वहीं नौकरी को लेकर सवाल पूछने पर युवा कहते हैं कि उन्हें नौकरी नहीं मिली है। इसके बाद एक महिला गंदगी को लेकर इलाके में मची दुर्गंध के बारे में बताती हुई देखी जा सकती है।
वीडियो में आगे बढ़ने पर देखें तो, रिक्शे वालों की जिंदगी बदलने की बात करने वाले केजरीवाल को एक रिक्शे वाला ही आईना दिखाता नजर आ रहा है। वह कहता है कि यहां सभी सड़कें टूटी हुई है। पीने का पानी गंदा और गटर की तरह आता है। इस दौरान प्रदीप भंडारी पटपड़गंज क्षेत्र की खुली हुई नालियों को दिखाते हुए कहते हैं कि केजरीवाल ने वादा लंदन बनाने का किया था और यह देखने को मिल रहा है। BJP ATTACKS Arvind Kejriwal and Manish Sisodia video delhi assembly election 2024