एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम: स्टार्क के छक्के से ढेर हुए भारत के शेर, कंगारू बल्लेबाज भी डटे

भारत ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टॉर्क रोहित शर्मा

मिचेल स्टॉर्क और रोहित शर्मा (फोटो- HT)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) दूसरे मुकाबले में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी पूरे तरह से ध्वस्त होते हुए नज़र आयी है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट को एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहाँ मैच की पहले ही गेंद पर पिछले मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना विकेट मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के नाम कर दिया।

पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का यह 15वां फाइव विकेट हॉल रहा। 180 रन को चेस करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 बना लिए हैं।

भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की है। टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के समाप्ति तक 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं। भारत की ओर से एक मात्र विकेट टेकर रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पारी के 11वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को 13 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता किया। वहीं, पहले दिन की बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी नाथन मैकस्वीनी रहे जिन्होंने 97 गेंदों पर 6 चौकों के बदौलत ऑस्ट्रलाई पारी में 38 रनों का इजाफा किया।

नीतीश रेड्डी के दमदार 42

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर आल आउट हो गई। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल एल्बीडब्ल्यू होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इस साझेदारी को तोड़ते हुए स्टार्क ने राहुल को कैच आउट कराया। राहुल 37 रन पर पवेलियन लौटे। राहुल के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी संकट में फंस गई, और विकेटों की झड़ी लग गई। विराट कोहली 7 रन, शुभमन गिल 31 रन और कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर चलते बने।

एक वक्त भारत का स्कोर एक विकेट पर 69 रन था, लेकिन फिर कुछ ही समय में यह 5 विकेट पर 87 रन हो गया। यानी 18 रन बनाने के बीच भारत ने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए भारत की और से नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने 54 गेंदों पर 3 चौके और तीन ताबड़तोड़ छक्कों के बदौलत 42 रन बनाए। India vs Australia LIVE Cricket Score pink boll test Border gavaskar trophy

Exit mobile version