5 साल की बेटी के अब्बू ACP मोहसिन खान ने शादी का झांसा देखर हिन्दू IIT छात्रा से किया रेप, FIR दर्ज, एक्शन मोड में यूपी पुलिस

ACP Mohsin Khan

ACP Mohsin Khan

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के कानपुर ACP मोहसिन खान(Mohsin Khan) पर IIT में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा ने शादी का झांसा देकर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित मोहसिन खान ने ब्रेकअप के दौर से गुजर रही छात्र को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

आरोपित मोहसिन खान

खुद को अविवाहित बता महीनों तक किया रेप

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ACP मोहसिन खान पर IIT में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा ने शादी का झांसा देकर महीनों तक रेप करने का आरोप लगाया है. समाचार सूत्रों की मानें तो दिसंबर 2023 में, मोहसिन खान और पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक हिंदू छात्रा की पहली मुलाकात हुई। यह मुलाकात कानपुर साइबर सेल और IIT कानपुर के एक संयुक्त कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसी कार्यक्रम के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से संपर्क नंबर साझा किए। छात्रा IIT कानपुर में क्रिमिनोलॉजी विषय की चौथे सेमेस्टर की शोधार्थी है। कुछ महीनों तक कोई विशेष बातचीत नहीं हुई, लेकिन जून 2024 में मोहसिन खान ने पहल करते हुए छात्रा से संपर्क किया, जिससे उनके बीच संवाद की शुरुआत हुई।

 

मोहसिन खान ने छात्रा को बताया कि वह PhD करना चाहते हैं और उसकी मदद की जरूरत है। छात्रा ने मोहसिन का एडमिशन कराने में मदद की, इंटरव्यू का गाइडेंस दिया, यहां तक कि प्रोग्राम की फीस भी जमा कर दी। मोहसिन के एडमिशन के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। छात्रा का आरोप है कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताया और कहा कि वह उससे प्यार करते हैं। मोहसिन की बातों में आकर छात्रा ने रिश्ते के लिए हामी भर दी। छात्रा का दावा है कि इस दौरान मोहसिन ने IIT के हॉस्टल में उसका रेप किया। कुछ समय बाद छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। इस खुलासे के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन मोहसिन ने वादा किया कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे। इस बात पर छात्रा ने मोहसिन को माफ कर दिया।

छात्रा को मोहसिन की सच्चाई का पता चला

27 नवंबर 2024 को मोहसिन खान की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद छात्रा को मोहसिन की बातों पर शक होने लगा, और उसने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी।

छात्रा ने मोहसिन की पत्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला और उसके बाद सीधे उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस बातचीत में उसे पता चला कि मोहसिन की बताई हुई “विवाद” की कहानी झूठी थी। मोहसिन की पत्नी ने न केवल किसी भी सहानुभूति का प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि छात्रा के प्रति एक रूखा और उदासीन रवैया अपनाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में छात्रा को सलाह दी कि वह अपनी इच्छानुसार मोहसिन के साथ रह सकती है।

इस मुलाकात के बाद छात्रा को अहसास हुआ कि मोहसिन ने उसे कितना बड़ा धोखा दिया है। यह घटना छात्रा के लिए भावनात्मक आघात का कारण बनी और उसने न्याय पाने के लिए कदम उठाने का फैसला किया।

 

एक्शन मोड में यूपी पुलिस 

छात्रा ने अब कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामला जांच के अधीन है। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं और उन्हें तत्काल उनके पद से हटा दिया गया है। मामले की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो पूरी घटना की सभी पहलुओं से जांच करेगी।

Exit mobile version