प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की महिलाओं को देंगे सौगात, बीमा सखी योजना होगी लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, अब पानीपत से ही महिला सशक्तीकरण का बड़ा ऐलान, LIC एजेंट के रूप में काम करेंगी महिलाएं, 7,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा वेतन

बीमा सखी योजना में 10वीं पास कर चुकीं 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को शामिल किया जाएगा

बीमा सखी योजना में 10वीं पास कर चुकीं 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को शामिल किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। पीएम मोदी पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च करेंगे। इस योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ आम नागरिकों के मनी मैनेजमेंट को बेहतर बनाना है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पहल है। इस योजना में 10वीं पास कर चुकीं 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। योजना के तहत महिला को पहले साल में हर माह ₹7,000 वेतन मिलेगा जबकि दूसरे साल ₹6,000/माह और तीसरे साल ₹5,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। टारगेट पूरा करने वाली महिला को ₹21,000  तक का लाभ होगा।

पानीपत में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर प्रदेश के प्रमुख नेता पानीपत में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है साथ ही प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति बिल पास करके महिलाओं को और सशक्त बनाया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश को पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो खुद से ज्यादा देश की बेटियों की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरती से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आगाज किया था जो कि आज पूरे देश में एक जन आंदोलन बन गया है, तो वहीं प्रधानमंत्री आज पानीपत से ही बेटियों के सशक्तीकरण को लेकर भी ऐलान करने जा रहे हैं।

2100 बहनें मंगलगीत गाते हुए करेंगी स्वागत

प्रथम चरण में लगभग हर गांव से एक महिला को LIC एजेंट बनाया जाएगा, जहां उन्हें एलआईसी के नियमों के अनुसार बीमा पॉलिसी करनी होगी। इनका निर्धारित कमीशन भी महिलाओं को मिलता रहेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 2100 बहनें यमुना कन्क्लेव के पास इकट्ठा होंगी और मंगलगीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगी।

एक लाख महिलाएं PM का स्वागत कर रचेंगी इतिहास

पानीपत में होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ कार्यक्रम इतिहास रचेगा। इस दौरान 1 लाख से ज्यादा महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद, महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करके कमाई बढ़ा सकेंगी।

बागवानी विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे पीएम

पानीपत में इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय (करनाल) के मुख्य परिसर की नींव भी रखेंगे। 495 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र ₹700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किए जाएंगे। इस विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए एक बागवानी महाविद्यालय और 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे। यह विश्वविद्यालय बागवानी प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए विश्व स्तरीय अनुसंधान की दिशा में काम करेगा।

Exit mobile version