भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी शामिल हो गए थे। इसमें जडेजा हिंदी में जवाब देते रहे। इसके बाद अपनी बस पकड़ने की बात कहकर वहां से निकल गए। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर पर भड़क गया।
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है। 21 दिसंबर को भी भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस सेशन था। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मीडिया से बात की। इसमें वह भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए हिंदी में जवाब दे रहे थे। इसके बाद जडेजा ने कहा कि उन्हें बस पकड़नी है और फिर वह चले गए। इस दौरान कई भारतीय पत्रकार भी सवाल नहीं पूछ पाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सिर्फ इंतजार करते ही रह गए।
चूंकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ भारतीय मीडिया के लिए थी, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को वहां जाना ही नहीं चाहिए था। अगर गए हैं तो उन्हें प्लेयर्स या भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजमेंट के हिसाब से ही चलना चाहिए था। लेकिन हुआ ठीक उलट। रवींद्र जडेजा के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भड़क गई और टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख से बहस करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की आलोचना कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और विराट कोहली के बीच टकराव देखने को मिला था। दरअसल, कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान उनके मना करने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार उनकी फोटो ले रहे थे। इसको लेकर विराट ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि मीडिया को लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।