एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़े विराट कोहली, परिवार की फोटो लेने पर भड़के, कहा- बिना पूछे मत लो फोटो: बोले नेटीजेन्स- ‘कुछ तो शर्म करो ऑस्ट्रेलिया मीडिया’

विराट कोहली परिवार के साथ थे, ऐसे में उन्हें प्राइवेसी की चिंता हुई, जिसको लेकर उन्होंने पत्रकार से बात की है।

विराट कोहली एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़े विराट कोहली ( (फोटो साभार: News 7)

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में महिला पत्रकार से भिड़ गए। यह घटना मेलबर्न एयरपोर्ट की है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट में थे। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने उनकी फोटो लेने की कोशिश की। इससे कोहली भड़क गए और बहस करने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) की है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची है। जहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार प्लेयर्स की फोटो ले रहे थे। चूंकि विराट कोहली परिवार के साथ थे, ऐसे में उन्हें प्राइवेसी की चिंता हुई, जिसको लेकर उन्होंने पत्रकार से बात की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोहली ने पत्रकारों से कहा था कि उनके बच्चों की तस्वीरें न लें, लेकिन फिर भी पत्रकार फोटो ले रहे थे। इससे विराट भड़क गए।

इसके बाद कोहली ने कहा, “अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फोटो नहीं ले सकते।”


इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फरदीन खान नामक यूजर ने लिखा, “कुछ शर्म करो, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया। तुम्हारी ऐसी कि तैसी करेगी विराट कोहली मेलबर्न और सिडनी में, कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हैं और आप एयर पोर्ट पर उनका वीडियो बना रहे थे? कोई शर्म बची है या वो भी चली गई पिछली दो सीरीज की तरह?”

कुछ अन्य यूजर्स ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब हद से ज़्यादा हो गया है, वे मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद विराट कोहली को लगातार परेशान कर रहे हैं। कोहली ने पत्रकारों से कहा था कि वे उनका वीडियो न बनाएं या कम से कम ऐसा करने से पहले उनसे पूछें। मैं भी मीडिया बैकग्राउंड से हूं, लेकिन इसके बावजूद, मैं लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करता हूं।”

वहीं, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया मीडिया का कहना है कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। ऐसे में, वहां किसी की भी फोटो-वीडियो ली जा सकती है।

Exit mobile version