भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में महिला पत्रकार से भिड़ गए। यह घटना मेलबर्न एयरपोर्ट की है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट में थे। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने उनकी फोटो लेने की कोशिश की। इससे कोहली भड़क गए और बहस करने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) की है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची है। जहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार प्लेयर्स की फोटो ले रहे थे। चूंकि विराट कोहली परिवार के साथ थे, ऐसे में उन्हें प्राइवेसी की चिंता हुई, जिसको लेकर उन्होंने पत्रकार से बात की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोहली ने पत्रकारों से कहा था कि उनके बच्चों की तस्वीरें न लें, लेकिन फिर भी पत्रकार फोटो ले रहे थे। इससे विराट भड़क गए।
इसके बाद कोहली ने कहा, “अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फोटो नहीं ले सकते।”
Virat Kohli has lashed out at media while arriving in Melbourne ahead of next week’s Boxing Day Test. https://t.co/FpjeffQc0Y @NGMarkham @7Cricket #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/RMeOU7azyG
— 7NEWS Sydney (@7NewsSydney) December 19, 2024
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फरदीन खान नामक यूजर ने लिखा, “कुछ शर्म करो, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया। तुम्हारी ऐसी कि तैसी करेगी विराट कोहली मेलबर्न और सिडनी में, कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हैं और आप एयर पोर्ट पर उनका वीडियो बना रहे थे? कोई शर्म बची है या वो भी चली गई पिछली दो सीरीज की तरह?”
Kuch sharam karlo, Australian media. Tumhari aisi ki tesi karega Virat Kohli Melbourne aur Sydney mein 🇮🇳🔥@imVkohli is with his wife and kids and you were filming him at airport? Koi sharam bachi hay ya wo bhi chali gayi last two series ki trah? 👎🏽👎🏽pic.twitter.com/BytTqFd6gF
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 19, 2024
कुछ अन्य यूजर्स ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब हद से ज़्यादा हो गया है, वे मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद विराट कोहली को लगातार परेशान कर रहे हैं। कोहली ने पत्रकारों से कहा था कि वे उनका वीडियो न बनाएं या कम से कम ऐसा करने से पहले उनसे पूछें। मैं भी मीडिया बैकग्राउंड से हूं, लेकिन इसके बावजूद, मैं लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करता हूं।”
Australian media is just to much now, they are constantly poking Virat kohli after an incident on the Melbourne airport where he asked journalists for not to film him or at least ask him before doing that.
I am also from media background, but regardless of that, i respect…
— Atiswan Goel (@TheGreyFlag) December 19, 2024
वहीं, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया मीडिया का कहना है कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। ऐसे में, वहां किसी की भी फोटो-वीडियो ली जा सकती है।