यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं रूट और सचिन का रिकॉर्ड, करना होगा केवल ये काम

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जायसवाल

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल और सचिन तेंदुलकर (फोटो साभार: HT)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच 6 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल उनका बल्ला लगातार रन उगलता रहा है। ऐसे में उनके पास साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस लिस्ट में फिलहाल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ही उनसे आगे हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने साल 2024 में अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29 पारियों में 56.70 की शानदार औसत से 1437 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक और 5अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं जो रूट ने इस साल एक दोहरा शतक भी जड़ा है। इस तरह से वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

वहीं यशस्वी जायसवाल दूसरे पायदान पर हैं। यशस्वी ने इस साल 12 टेस्ट की 24 पारियों में 58.18 की बेहतरीन औसत के साथ 1280 रन बनाए हैं। इसके अलावा, यशस्वी ने इस साल 3 शतक लगाए हैं, इसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं। यशस्वी जायसवाल फिलहाल साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में जो रूट से सिर्फ 157 रन पीछे हैं।

चूंकि वह पूरे साल बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। साथ ही भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी 4 मैच और खेलने हैं। ऐसे में यशस्वी के फैंस उनके बल्ले से कुछ और धमाकेदार पारियों की उम्मीद तो कर ही रहे होंगे। यदि यशस्वी के बल्ले से रन निकलते रहे तो फिर वह जो रूट से आगे निकल सकते हैं। वहीं बात जो रूट की करें तो उन्हें इस साल अब सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेलने हैं। यह मैच न्यूजीलैंड में होना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जो रूट और जायसवाल में से इस साल कौन बाजी मारता है।

सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं जायसवाल

यशस्वी जायसवाल के पास न केवल साल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने का मौका है बल्कि वह इस साल सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने साल 2010 में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 14 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे। यह एक कैलैंडर ईयर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। यशस्वी को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 282 रनों की जरूरत है। अब वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर तो सचिन का रिकॉर्ड खतरे में ही नजर आ रहा है।IND vs AUS, 2nd Test live streaming: Adelaide weather forecast, pitch report, possible playing XIs IND vs AUS live score cricket news 

Exit mobile version