‘किताबें चोरी करता था, अपने बाप को मारता है’: पड़ोसी ने खोले केजरीवाल के राज…देखें Video

AAP सुप्रीमो केजरीवाल पर पड़ोसी ने लगाए बड़े आरोप

अरविंद केजरीवाल चोर

पड़ोसी ने खोले केजरीवाल के राज (फोटो साभार: SachTalks)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले समेत कई अन्य घोटालों के आरोप हैं। इसको लेकर भाजपा उन पर लगातार हमलावर रही है। अब खुद को केजरीवाल का पड़ोसी बताने वाले व्यक्ति ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चोर बताते हुए पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान केजरीवाल किताबें चोरी करते थे। इतना ही नहीं केजरीवाल को झूठा आदमी बताते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों की झूठी कसम खाते हैं।

यह वीडियो सच टाक्स नामक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने अपना नाम सूरज राखा बताते हुए खुद को हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला बताया है। सूरज राखा ने इस वीडियो में कहा है, “केजरीवाल मेरा पड़ोसी है। वह एकदम झूठा आदमी है। उसको हरियाणा से मार कर भगाया गया है।”

यह पूछने पर कि केजरीवाल को हरियाणा से क्यों भगाया गया, सूरज ने कहा, “वह अपने बाप तक को मारता था। मैं उसे बचपन से जानता हूं। वह हमारे सामने स्कूल में पढ़ता था और स्कूल में बच्चों की किताबें चोरी करता था।” अपनी बातों की पुष्टि के लिए सूरज राखा ने यह भी कहा कि यह बात हिसार में किसी से भी पूछा जा सकती है।

केजरीवाल द्वारा खुद को हरियाणा और दिल्ली का बेटा बताने को लेकर वीडियो में बात कर रहे व्यक्ति ने कहा, “जो अपने बाप का बेटा नहीं हुआ, वह किसी और का कैसा हो सकता है? मेरे सामने डिबेट होगी तो मैं बता दूंगा केजरीवाल को।” उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल का दिल्ली का मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा दुख है, वह गंदा आदमी है। अगर गंदा नहीं होता तो दुख नहीं होता। वह बच्चों की झूठी कसम खाता है, इसलिए गंदा आदमी है।” केजरीवाल द्वारा किए जा रहे वादों को लेकर सूरज राखा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ मुस्लिमों और बांग्लादेशियों को ही सारी सुविधाएं देते हैं।

 

Exit mobile version