उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिमों की प्रताड़ना से तंग आकर दलितों ने घर बेच कर गांव छोड़ने का फैसला किया है। इसको लेकर दलितों ने मकान बेचने के पोस्टर भी लगा दिए हैं। पीड़ित दलित परिवार ने मुस्लिमों पर आए दिन मारपीट करने और लड़कियों की शादी में उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। हाल ही में दलित और मुस्लिम के बीच हुई झड़प के चलते गांव में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊदपुर कोटा गांव की है। मुस्लिमों से पीड़ित दलित परिवार ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं, जिन पर लिखा है, “दलित समाज के मकान बिकाऊ हैं, मुसलमानों के परेशान करने पर दाऊदपुर कोटा अलीगढ़ से पलायन करने को मजबूर हैं।” यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
अलीगढ़: थाना जवां क्षेत्र के गाँव दाऊदपुर कोटा में दलित समाज के लोगों ने अपने मकानों पर लगाए पलायन और मकान बिकाऊ के पोस्टर, मुस्लिम लोगों पर परेशान करने और मारपीट करने के लगाए आरोप @aligarhpolice @Uppolice @CMOfficeUP @myogiadityanath @SatishGautamBJP @myogioffice pic.twitter.com/Z3XaxbldvS
— M SARKAR NEWS (@MSARKARNEWS) January 11, 2025
मुस्लिमों की हिंसा की शिकार बनी दलित महिला जयंती देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “मेरे पड़ोस में रहने वाले मुस्लिमों की बकरियों ने घर में घुसकर सामान बिखेर दिया था। जब मैंने उसकी शिकायत तो दरक्शा भड़क गई और धमकाते हुए कहा कि मेरे बकरी बकरे ऐसे ही रहेंगे, तुझे जो करना है कर ले। जिस पर मैंने कहा कि आगे से मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।”
पीड़ित दलित महिला ने आगे कहा, “मेरे मना करते ही पड़ोस में रहने वाली दरकशा और उसके शौहर अकीला ने आकर मेरे सर पर लोहे और डंडों से हमला कर दिया। साथ ही मेरे लड़के को भी डंडों से पीटा।” पीड़िता का कहना है कि मुस्लिम उन्हें आए दिन परेशान करते हैं और मना करने पर मारपीट करते हैं। इन दबंगों से परेशान होने के बाद अब घर बेचकर जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। आखिर कब तक मिटते रहेंगे।
पीड़ितों का यह भी आरोप है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। मुस्लिम समुदाय के लोग कई बात पुलिस को भी गांव में घुसने से रोक देते हैं। इस मामले में जवां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अलीगढ़ के दलित मुस्लिम विवाद को लेकर जवां थाना प्रभारी हेमंत मावी का कहना है कि मारपीट के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ ग्रामीणों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए थे, जिन्हें हटा दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ के दाऊदपुर कोटा मुस्लिम बहुल गांव है और यहां करीब 60 हिंदू परिवार रहते हैं, जिनमें से 20 दलित परिवार हैं। वहीं मुस्लिमों की संख्या काफी अधिक है करीब 400 मुस्लिम परिवार इस गांव में रहते हैं।
अलीगढ़ के दाऊदपुर कोटा गांव में रहने वाले दलित परिवार के सदस्य मोहित कुमार का कहना है कि मुस्लिमों ने पत्थरबाजी की है, इसके कारण घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। घरों पर अक्सर कूड़ा फेंका जाता है। मोहित ने यह भी कहा कि गांव में उनके परिवार की महिलाएं और बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए उन्हें अपना घर बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
पीड़ितों ने यह भी कहा कि मुस्लिम युवक उनके घर की महिलाओं को परेशान करते हैं साथ ही सामाजिक व धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप करते हैं। इतना ही नहीं, शादी के दौरान डीजे बजाने और बारात निकालने को लेकर हंगामा करते हैं। इसके चलते यहां लड़कियों की शादी होना मुश्किल हो चुका है।