बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के हालत बेहद खराब हैं। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ चुकी है। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। खासतौर से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं। ऐसे में पांचवें और अंतिम मुकाबले यानी सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। इस बीच खबर है कि सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है और कप्तानी बुमराह को सौंपी गई है। गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में आउट ऑफ फॉर्म होना और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की हार के चलते अब सिडनी टेस्ट में उन्हें आराम दिया जाएगा। शुभमन गिल टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप को चोट के चलते बाहर किया गया है। आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में शामिल होंगे।
इस खबर के सामने आने के बाद से एक बात तो साफ है कि खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को अब टीम से बाहर किया जाएगा। चाहे वह सीनियर प्लेयर ही क्यों न हो। रोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर करने के फैसले के पीछे कोच गौतम गंभीर का हाथ माना जा रहा है। गंभीर को लेकर यह भी खबर आई थी कि वह प्लेयर्स के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। ऐसे में अब खराब फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को बाहर किया जाएगा।
इस खबर के साथ ही काफी कद तक यह भी स्पष्ट है कि अब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम इंडिया की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। चार नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के एक्शन में दिखने की उम्मीद है।
एक बार फिर जसप्रीत बुमराह कप्तान
भारतीय टीम ने इस सीरीज में महज एक टेस्ट मैच ही जीता है। इसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी। अब एक बार फिर, रोहित शर्मा पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे तो बुमराह एक बार फिर कप्तानी करते नजर आएंगे। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी थी।