बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। गुरुवार (16 जनवरी) तड़के करीब 2:30 बजे हुए इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हुए हैं। उनका इलाज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा है। सैफ अली खान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सैफ पर हुए इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग पूरी घटना को फर्जी और प्रमोशनल स्टंट बता रहे हैं।
क्या-क्यों और कैसे?
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला करने वाले आरोपित का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर चुपके से घर में घुस गया था। इसके बाद उसने हमला कर सैफ को घायल किया है।
इस हमले को प्रमोशनल स्टंट बताने के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हैं। चूंकि यह कहा जा रहा है कि आरोपित चोरी करने के उद्देश्य से सैफ अली खान के घर में घुसा था और फिर बचने के लिए चाकू से हमला कर भाग गया। यह पूरा घटनाक्रम सैफ की आगामी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ से मिलता-जुलता है। फिल्म में सैफ अली खान चोर का किरदार निभा रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को ‘ज्वेल थीफ’ फिल्म का प्रमोशनल स्टंट बता रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग पूनम पांडे द्वारा अपनी मौत को लेकर फैलाई अफवाह से भी जोड़ कर देख रहे हैं।
Saif’s upcoming movie is Jewel Thief, which is a robbery movie. I hope this is not a marketing stunt, otherwise, it’s a very low way of promotion! pic.twitter.com/1Ox1MfrQ90
— Aaraynsh (@aaraynsh) January 16, 2025
एक यूजर ने लिखा, “सैफ की आने वाली फिल्म ज्वेल थीफ है, जो एक डकैती वाली फिल्म है। अब यह कोई मार्केटिंग स्टंट नहीं होना चाहिए। वरना यह प्रचार का बहुत घटिया तरीका होगा।”
People are forgetting Sanjay Dutt got cancer and then all is well , the Bacchan family got covid before Abhishek’s tv series release, these guy do anything for promotion.
— randomwalker (@drrandomwalker) January 16, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोग भूल रहे हैं कि संजय दत्त को कैंसर हो गया था और फिर सब ठीक हो गया। अभिषेक की टीवी सीरीज रिलीज से पहले बच्चन परिवार को कोविड हो गया था। ये लोग प्रमोशन के लिए कुछ भी करते हैं।”
it most prolly seems like it. it’s all downhill since that poonam pandey thing happened.
— Luv G (@prembhaaii) January 16, 2025
पूनम पांडे की घटना को याद करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा लगता है कि पूनम पांडे वाली घटना के बाद से मार्केटिंग का स्तर गिर गया है।”
We are living in strange times where this can’t even be ruled out
— Jaydeep (@_jaydeepkarale) January 16, 2025
एक अन्य यूजर ने कहा, “हम अजीब समय में जी रहे हैं, जहां किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।”
If it is a promotional stunt for a robbery movie
Then guess what will be the promotional stunt for a murder movie ?? 😂😂😂😂😂— KAKARØT❄️ (@rohit78126) January 16, 2025
एक यूजर ने कहा, “अगर यह किसी डकैती वाली फिल्म का प्रमोशनल स्टंट है। तो फिर अंदाजा लगाइए कि एक हत्या फिल्म का प्रमोशनल स्टंट क्या होगा?”