सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने पुलिस को दिया गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश

सोनू सूद वारंट

सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट (फ़ोटो साभार: HT)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। यह वारंट धोखाधड़ी के केस में गवाही देने से बचने के चलते जारी किया गया है। इससे पहले कोर्ट ने कई सवाल भेजकर सोनू सूद को गवाही देने के लिए बुलाया था। इसके बाद कोर्ट ने सख्ती देते हुए यह वारंट जारी किया है। अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद सोनू सूद का बयान भी सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूनऊ सूद के खिलाफ यह अरेस्ट वारंट पंजाब के लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया है। दरअसल, लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पीड़ित वकील राजेश खन्ना का आरोप है कि उसे नकली रिजिका सिक्का में इंवेस्ट करने के लिए लालच दिया गया था। इसके साथ ही कुछ अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे।

धोखाधड़ी के इस केस में सोनू सूद को गवाही देनी थी। हालांकि कई समन जारी होने के बाद भी सोनू सूद गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए। चूंकि कोर्ट के आदेश या समन पर गवाह हो गवाही के लिए कोर्ट में स्वयं या वकील के माध्यम से उपस्थित होना आवश्यक है। ऐसे में सोनू सूद द्वारा लगातार समन की अनदेखी करने के बाद अब कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।

लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर द्वारा जारी अरेस्ट वारंट मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट मुंबई को भेजा गया है। इसमें पुलिस को एक्टर सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

सोनू सूद ने दी सफाई

यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही थीं। इसके बाद सोनू सूद ने एक्स पर पोस्ट कर सफाई दी है। सोनू ने पोस्ट में लिखा:

“हमें यह स्पष्ट करना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली खबरें अत्यधिक सनसनीखेज हैं। मामले को सीधे तौर पर कहें तो हमें तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में माननीय न्यायालय द्वारा गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई संबंध नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे जो इस मामले में हमारी गैर-संलिप्तता को स्पष्ट करेगा। हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही हम किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं। यह केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए है। यह दुखद है कि सेलेब्रिटी को आसानी से टारगेट किया जा रहा है। हम इस मामले में कड़ा एक्शन लेंगे।”

Exit mobile version