कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा ‘माता-पिता के सेक्स’ को लेकर की गई आपत्तिजनत टिप्पणी का जमकर विरोध हो रहा है। हर क्षेत्र से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर रणवीर की आलोचना कर रहे हैं और कुछ लोगों ने तो उनके साथ होने वाला पॉडकास्ट तक रद्द कर दिया है। अब रणवीर इलाहाबादिया का विरोध कर रहे लोगों में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने ऐसे लोगों को गद्दार बताते हुए कहा, “जो लोग हमारी सनातनी संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं, वे हमारे देश के गद्दार हैं। सरकार को इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” साथ ही, उन्होंने कहा, “सरकार तो ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसेगी ही लेकिन हमें भी इंतजार करना चाहिए कि व्यक्ति की तह क्या है, हकीकत क्या है, उसके बाद ही किसी पर भरोसा करना चाहिए।”
धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं और ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों का जिक्र करना भी बहुत मुश्किल है। बकौल शास्त्री, ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए, उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए बल्कि दिल और दिमाग से साफ कर दिया जाना चाहिए।
क्या है पूरा विवाद?
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था है, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करोगे?” इसके बाद रणवीर ने आगे पूछा, “या फिर आप मां-बाप के साथ सेक्स में एक बार शामिल होने के बाद, इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” यह वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर इस शो को बंद कराने और रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद महाराष्ट्र और असम में शो के जजों व अन्य संचालकों के खिलाफ केस दर्ज हुए और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
यूट्यूब ने केंद्र सरकार के दखल के बाद अपने प्लेटफॉर्म से वह एपिसोड हटा दिया था जिसमें रणवीर ने यह विवादित बयान दिया था। इसके साथ ही, विवाद बढ़ने पर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है और समय रैना ने पुलिस का सहयोग करने की बात कहते हुए ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं।