मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कश्मीर जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही है। यह कहना है भोपाल की जामा मस्जिद क्षेत्र के हिंदू दुकानदारों का। हिंदू दुकानदारों ने मुस्लिमों और उनकी संस्था पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंदुओं का कहना है कि उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। डर के चलते उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, भोपाल में सुभाष चौक और उसके आसपास का इलाका मुस्लिम बहुल है, यानी हिंदुओं की आबादी बेहद कम है। सुभाष चौक में ही जामा मस्जिद स्थित है और इसी मस्जिद के आसपास हिंदुओं की दुकाने हैं। दुकानदारों का दावा है कि वे बीते कई दशकों से यहां दुकान चला रहे हैं। हालांकि अब मुस्लिमों द्वारा परेशान कर उन्हें यहां से पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। यह पूरा खुलासा ‘जी न्यूज’ की ग्राउंड रिपोर्ट में हुआ है।
#BreakingNews : भोपाल की जामा मस्जिद से बड़ी खबर, जामा मस्जिद मार्केट से पलायन की खबर, हिंदू दुकानदारों ने लगाए गंभीर आरोप, ‘बाजार से भगाया जा रहा’#Bhopal #JamaMasjid #Market | @pratyushkkhare @Zeepramod pic.twitter.com/zjfPaB4ej7
— Zee News (@ZeeNews) February 18, 2025
स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि हिंदू को पलायन करने पर मजबूर करने के लिए जबरन और मनमाना ढंग से किराए बढ़ाया जा रहा है। एग्रीमेंट में 5% किराया बढ़ाने की बात कही गई है। लेकिन अब 15% तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य तरीकों से परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि हिंदुओं द्वारा लगाया गया भगवा झंडा तक मुस्लिमों द्वारा निकलवा दिया गया है।
सामने आए वीडियो में एक दुकानदार ने कहा है, “औकाफ ए शाही संस्था व्यापारियों को परेशान कर रही है। जैसे इन लोगों ने कश्मीर में किया था, वैसा ही भोपाल में भी करना चाहते हैं। कश्मीर से जिस तरह हिंदुओं का पलायन हुआ, उसी तरह ये लोग चाहते हैं कि जामा मस्जिद के नीचे से हिंदू दुकानदारों का पलायन हो। यदि भोपाल में पुलिस ना हो तो मुस्लिमों को 2 घंटे लगेंगे और यह इलाका कश्मीर की तरह हो जाएगा।”
एक अन्य दुकानदार ने कहा, “औकाफ ए शाही और वक्फ कमिटी यहां दादागिरी कर रही है। जिस तरह कश्मीर से हिंदुओं का पलायन हुआ, उसी तरह ये षड्यन्त्र कर यहां हिंदू दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं।”
वीडियो में एक दुकानदार ने मुस्लिमों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग जबरन दुकान के सामने गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करते हैं। ये लोग चाहते हैं कि हिंदू यहां से दुकान खाली कर के भाग जाएं और फिर मुस्लिम यहां दुकान चलाएं। एक अन्य दुकानदार ने कहा कि चौराहे पर एक भगवा ध्वज लगा होता था। मुस्लिमों ने बार-बार दबाव डालकर वह झंडा निकलवा दिया।