दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, इस जीत के बाद बीजेपी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है और ऐतिहासिक क्षण को भव्य बनाने के लिए आगामी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में राजनीति, उद्योग, फिल्म और आध्यात्मिक जगत की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को सौंपी गई है।
इस शपथ ग्रहण की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनने जा रहे हैं। इनके अलावा, देशभर के 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
कैलाश खैर देंगे प्रस्तुति
रामलीला मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस समारोह से पहले गीत-संगीत और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी इस खास मौके का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी सहित 50 से ज्यादा फिल्मी हस्तियां इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही हैं।