दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी का 27 वर्ष लंबा वनवास खत्म हो गया है। दिल्ली में लगभग 13% मुस्लिम मतदाता हैं जो कई सीटों पर निर्णायक प्रभाव रखते हैं। इनमें सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, बाबरपुर, चांदनी चौक, मटिया महल और बल्लीमारान की सीटें प्रमुख हैं। बीजेपी ने चुनाव में किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था और मुस्लिम बहुल सीटों पर हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए हिंदू उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा था।
चुनाव से पहले एग्ज़िट पोल्स में कई लोगों ने दावा किया था कि कुछ मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी का रुख भी किया था। AAP और कांग्रेस के बीच मुस्लिम वोटों के बंटवारो को लेकर टक्कर थी लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया था।
AIMIM ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इन्हें लेकर भारी विरोध भी हुआ था क्योकिं AIMIM ने जिन दो उम्मीदवारों को टिकट दिया था वे दोनों ही दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी थे। इन चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने उम्मदीवार और दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर रहमान खान व ताहिर हुसैन के लिए कई रैलियां की थीं और माना जा रहा था कि इनका प्रभाव आस-पास में भी मुस्लिम मतों को प्रभावित करने में हो सकता है।
- सीलमपुर विधानसभा सीट से AAP के चौधरी जुबैर अहमद ने 42,477 वोटों से जीत दर्ज की है। जुबैर अहमद को कुल 79,009 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 36,532 वोट मिले हैं। इस सीट पर कांग्रेस के अब्दुल रहमान तीसरे स्थान पर रहे हैं।
- ओखला विधानसभा सीट से पर AIMIM ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन AAP के अमानतुल्लाह खान ने यहां से जीत दर्ज की है। बीजेपी के मनीष चौधरी दूसरे स्थान पर रहे जबकि AIMIM के शिफा-उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले हैं जबकि मनीष चौधरी को 65,304 और शिफा-उर को 39,558 वोट मिले हैं।
- मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया था। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने 17,578 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने अदील अहमद खान को हराया है। मोहन सिंह बिष्ट को कुल 85,215 वोट मिले हैं जबकि अदील अहमद खान को 67,637 और ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि इस सीट पर ताहिर हुसैन के चलते हुए वोटों के बंटवारे का फायदा बीजेपी को मिला है।
- बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने जीत दर्ज की है। गोपाल राय ने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18,994 वोटों से हराया है। गोपाल राय को 76,192 जबकि अनिल वशिष्ठ को 57,198 वोट मिले हैं। वहीं, 8,797 वोटों के साथ कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे नंबर पर रहे हैं।
- चांदनी चौक विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह साहनी ने 16,572 वोटों से जीत दर्ज की है। पुनरदीप सिंह को 38,993 वोट मिले हैं जबकि 22,421 मतों के साथ बीजेपी के सतीश जैन दूसरे स्थान पर रहे हैं। कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को 9,065 वोट मिले हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं।
- मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी की दीप्ति इंदौरा को 42,000 से ज्यादा वोटों से हराया है। आले को 58,120 वोट मिले हैं तो वहीं दीप्ति को 15,396 वोट मिले हैं। कांग्रेस के असीम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
- बल्लीमारान सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन ने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29,823 वोटों से हरा दिया है। 57,004 वोट मिले जबकि कमल बागड़ी को 27,181 वोट मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार हारून यूसुफ को 13,059 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर हैं।