दिल्ली चुनाव परिणाम: अन्ना हज़ारे, कुमार विश्वास और स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?

AAP की हार का प्रमुख कारण पार्टी के खिलाफ जनता में बढ़ती नाराजगी, भ्रष्टाचार के आरोप और बीजेपी की मजबूत चुनावी रणनीति मानी जा रही है

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। 55 सीटें जीतने का दावा करने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं बचा पाए हैं। केवल केजरीवाल ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और सत्येंद्र जैन जैसे AAP के बड़े नेताओं ने भी अपनी सीट गंवा दी है। इन चुनावों में बीजेपी 45 से ज़्यादा सीटें जीतती दिख रही है। AAP की हार का प्रमुख कारण पार्टी के खिलाफ जनता में बढ़ती नाराजगी, भ्रष्टाचार के आरोप और बीजेपी की मजबूत चुनावी रणनीति मानी जा रही है। केजरीवाल के इस हार पर उनके राजनीतिक गुरु अन्ना हज़ारे से लेकर कुमार विश्वास और स्वाति मालीवाल जैसे उनके पुराने सहयोगियों ने प्रतिक्रिया दी है।

अन्ना हज़ारे ने क्या कहा?

कभी केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए अन्ना हज़ारे के आंदोलन में उनके साथ आए थे, लेकिन वक्त के साथ उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप लगे कि उन्हें खुद जेल जाना पड़ा। अन्ना हज़ारे ने दिल्ली चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का चरित्र और उसके विचार अच्छे होने चाहिए और उसकी छवि निष्कलंक होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, ” मैं बार कहता रहा लेकिन उनके (केजरीवाल) दिमाग में नहीं आया और उन्होंने शराब की दुकानों का ज़िक्र शुरू किया और वे पैसे में बह गए। शराब के मामले चलते केजरीवाल की छवि खराब हुआ और लोगों ने देखा कि वह (केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त हो जाते हैं। इसी वजह से उन्हें चुनाव में कम वोट मिले हैं।”

सिसोदिया की हार पर रोईं विश्वास की पत्नी

लंबे समय तक AAP के साथ जुड़े रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी है। कुमार विश्वास ने कहा, “वे सब आम आदमी पार्टी के लाखों, करोड़ों कार्यकर्ता जो अन्ना आंदोलन से आए जिनमें बहुत ही निश्चल, निष्पाप और बड़े भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक निर्लज्ज नीच मित्रहंता आत्मा मुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने की दिल्ली को उससे मुक्ति मिली।” उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी में लोग बच गए थे सत्ता के लोभ में, पदों के लिए…वे वापस जाएंगे कुछ अपने व्यवसाय में लौटेंगे, कुछ पार्टियों में चले जाएंगे और पतन यहां से प्रारंभ हुआ है।”

कुमार विश्वास ने कहा, “करोड़ों लोगों ने आशा लगाई थीं, लोग अपनी नौकरी, व्यवसाय छोड़कर आए थे। उन सब की हत्या एक आत्म मुग्ध आदमी ने, एक चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने की उसको दंड मिला, ईश्वरीय विधान से दंड मिला।” उन्होंने कहा, “जब जंगपुरा का निर्णय आया सामने दिखाई दिया कि मनीष हार गया, तो मेरी पत्नी की आंख में आंसू आ गए, वह रोनी लगीं। क्योंकि उसी (पत्नी) से उसने (मनीष) कहा था कि अभी तो है ताकत तो उसने कहा था कि यह ताकत सदा तो नहीं रहती।”

स्वाती मालीवाल ने चीर-हरण का किया ज़िक्र

दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन रहीं और ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ खूब प्रचार किया था। वे दिल्ली में जगह-जगह घूमीं और केजरीवाल की सरकार की नाकामियों को उजागर किया था। पिछले वर्ष मई में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मारपीट की गई है। इस मामले में केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार भी किया गया था और तब से ही स्वाति केजरीवाल और AAP के खिलाफ थीं।

चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी के पिछड़ने के बाद स्वाति ने ‘X’ पर एक पोस्ट किया जिसमें द्रौपदी के चीर-हरण की तस्वीर थी। इस तस्वीर में भगवान कृष्ण द्रौपदी का चीर बढ़ाते हुए दिख रहे थे। स्वाति के इस पोस्ट को उनके साथ की गई मारपीट से जोड़कर देखा जा रहा है।

कुछ देर बाद मालीवाल ने एक और पोस्ट कर लिखा, “अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…।” मालीवाल ने कहा कि जब किसी का अंहकार और घमंड बढ़ जाता है तब ऐसा ही होता है। उन्होंने कहा, “जब एक इंसान इतना क्रूर हो जाए कि अपने घर में एक महिला को पिटवाए और उसके बाद पूरी मशीनरी लगाकर उसका चरित्र हरण करे, उसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए तब ऐसा होता है।” AAP की हार को लेकर स्वाति ने कहा कि ईश्वर ने केजरीवाल को दंड दिया है।

Exit mobile version