क्या वाकई मैक्रों ने ग्लोबल लीडर्स के सामने पीएम मोदी को किया इग्नोर! जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

नरेंद्र मोदी, इमैनुएल मैक्रों फ्रांस मोदी हाथ

फ्रांस के राष्ट्रपति ने नहीं मिलाया PM मोदी से हाथ! तेजी से वायरल हो रहा वीडियो (फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस दौरे पर हैं। PM मोदी के इस दौरे से जुड़ी कई बातें, फोटो और वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से मना कर दिया। चूंकि प्रधानमंत्री से जुड़े ऐसे दावे पहले भी सामने रहे हैं, ऐसे में TFI ने इस दावे का ‘फ़ैक्ट-चेक’ करने का फैसला किया।

क्या हो रहा दावा?

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किया गया है। कांग्रेस नेता अपूर्व भारद्वाज ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “विश्वगुरु से हाथ तक नहीं मिलाया अब डबल AI कैसे सीखेंगे राष्ट्रपति मैक्रों।”

खद को ‘पत्रकार’ बताने वाली अंशिका सिंह यादव नामक यूजर ने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “हाय दईया भारत के PM का इतना अपमान विश्वगुरु बनना चाहते हैं लेकिन इज्जत रत्ती भर भी नहीं अंग्रेजों की नजर में। इमैनुएल मैक्रों जो फ्रांस के राष्ट्रपति हैं उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD वांस से हाथ मिलाया। वहीं पर मोदी जी भी बैठे थे मोदी जी ने भी हांथ बढ़ाया लेकिन मोदी जी को नजरअंदाज कर दिया गया धीरे धीरे इमैनुएल मैक्रॉन ने वहां बैठे लगभग सभी लोगों से हाथ मिलाया लेकिन साहब का क्या?”

अंकित सिंह नामक यूजर ने लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में हर कदम का एक अर्थ होता है। इमैनुएल मैक्रों ने आज नरेंद्र मोदी को नज़रअंदाज़ करके भारत का अपमान किया है। नरेंद्र मोदी से भले ही मेरे विचार ना मिलते हों, लेकिन मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, और भारत के प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स द्वारा किए जा रहे थे। दावे की पड़ताल यानी कि ‘फ़ैक्ट चेक’ करने के लिए TFI ने PM मोदी के फ्रांस दौरे के वीडियो खंगालने शुरू किए। इस पर हमें इमैनुएल मैक्रों के एक्स अकाउंट पर ही एक वीडियो मिल गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए मैक्रों ने PM मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को टैग करते हुए लिखा है, “पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी। आपसे मिलकर अच्छा लगा प्रिय वेंस। AI एक्शन समिट के लिए हमारे सभी सहयोगियों का स्वागत है। चलिए काम किया जाए।”

इमैनुएल मैक्रों के इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो से ही यह साफ हो गया था कि PM मोदी के अपमान वाली बात तो पूरी तरह से गलत है। लेकिन इसके बाद भी हमने वायरल वीडियो की तलाश करनी जारी रखी।

इसके बाद हमें एक्स पर ही एक अन्य वीडियो मिला, जो कि इस वीडियो का पूरा हिस्सा था। इसमें, प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों साथ में चलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों साथ खड़े भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद PM मोदी बैठ जाते हैं और इसी क्रम में मैक्रों वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। चूंकि मोदी और मैक्रों साथ में ही हाल में अंदर आए थे, यानी कि दोनों एक दूसरे से मुलाकत कर चुके थे। ऐसे में मैक्रों अन्य देशों के नेताओं से हाथ मिलाने में व्यस्त नजर आए।

इसके अलावा भी यूट्यूब पर ऐसे ढेरों वीडियो हैं, जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों PM मोदी से मिलते, गले लगते नजर आ रहे हैं।

इस तरह से TFI फ़ैक्ट चेक में यह दावा गलत पाया।

Exit mobile version