एक दो नहीं चार बार यमराज को चकमा देकर लौटी महिला, बताये स्वर्ग के रहस्यमय और हैरान कर देने वाले राज़

कहानी सुनकर हर कोई रह गया दंग

चार बार मौत का दवा करने वाली शेरन

चार बार मौत का दवा करने वाली शेरन(image source: money control)

2005 में आई शाहिद कपूर और संजय दत्त की मूवी Vaah! Life Ho Toh Aisi! तो आप सभी ने देखि ही होगी कैसे मरने के बाद आदि(शाहिद कपूर) फिर से जिन्दा हो जाता है. ये तो महज मूवी थी दरअसल अमरीका से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने इस मूवी को भी मात दे दी है. महिला को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार मौत छूकर चली गई। स्वर्ग भी पहुंच गई। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि हर बार उसकी आत्मा शरीर में वापस आ जाती है। अमेरिकी महिला शेरन मिलिमेन अब अपनी यह कहानी सोशल मीडिया में बता रही है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

 

62 वर्षीय महिला ने चार बार मौत को हराया

अमेरिकी महिला शेरन मिलिमेन की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है। 62 साल की इस महिला ने जिंदगी और मौत के बीच चार बार की लड़ाई जीती है। हर बार मौत ने उन्हें अपने करीब खींचा, लेकिन वह किसी अज्ञात शक्ति से जीवन में वापस लौट आईं। उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है और लोगों के लिए रहस्य बनी हुई है।

पहली घटना: समुद्र की लहरों में मौत का सामना 

शेरन ने पहली बार 13 साल की उम्र में मौत को करीब से महसूस किया। वह अपनी मां के साथ समुद्र में तैर रही थीं, तभी अचानक लहरें खतरनाक हो गईं। पानी का तेज बहाव उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने लगा। उन्होंने महसूस किया कि उनकी आत्मा शरीर छोड़ चुकी है। लेकिन तभी चमत्कार हुआ। कोस्ट गार्ड ने समय रहते उन्हें बचा लिया। यह उनका पहला अनुभव था, जब उन्होंने जिंदगी को मौत के चंगुल से छुड़ाया।

दूसरी घटना: आसमान से गिरी बिजली

दूसरी बार मौत ने शेरन को आसमान से घेरा। उन पर अचानक बिजली गिर गई। उन्होंने बताया, “ऐसा लगा जैसे शरीर निष्क्रिय हो गया हो और आत्मा कहीं दूर चली गई। मैंने खुद को स्वर्ग में पाया, जहां सुनहरे और गुलाबी रंग के बादल थे। वह जगह कल्पना से भी ज्यादा सुंदर और शांतिपूर्ण थी।”

तीसरी घटना: जहरीली दवा ने खोला मौत का दरवाजा 

एक बार गलती से जहरीली दवा खा लेने के कारण शेरन की हालत गंभीर हो गई। उन्होंने कहा, “उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मेरा शरीर शिथिल हो चुका है और मेरी आत्मा अलग हो रही है। यह अनुभव बेहद अजीब और डरावना था।”

चौथी घटना: सर्जरी के दौरान मौत का एहसास 

सर्जरी के दौरान शेरन ने चौथी बार मौत के करीब खुद को पाया। उन्होंने कहा, “ऐसा लगा जैसे मेरा शरीर काम करना बंद कर चुका है और मैं किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गई हूं। वहां की रोशनी और शांति ने मुझे पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया।”

स्वर्ग का अनुभव

शेरन ने स्वर्ग के अनुभव को साझा करते हुए बताया, “स्वर्ग किसी भी कल्पना से परे है। वहां की रोशनी और शांति का अनुभव ऐसा था, जिसे मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकती। वहां जाने के बाद मुझे एक गहरी सुकून भरी ऊर्जा का अहसास हुआ।” शेरन की इस अनोखी कहानी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक मानसिक भ्रम कह रहे हैं। वहीं, कुछ इसे विज्ञान से परे एक अद्भुत अनुभव मान रहे हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version