राजस्थान में ब्लैकमेल और रेप का एक और मामला सामने आया है। टोंक जिले में 14 साल की दलित लड़की को 6 दरिंदे डेढ़ साल तक खिलौने की तरह इस्तेमाल करते रहे। जिसका जब मन पड़ता तब मासूम बच्ची का रेप करता। निहाल अकरम ने इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से दोस्ती की। बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो बनाए। फिर वीडियो बाकी के दोस्तों को भेज दिए। वीडियो के जरिए ही ब्लैकमेल कर 6 हवसी दरिंदे लड़की का रेप करते रहे। पुलिस अब तक 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला राजस्थान के टोंक जिले का है। यहां 14 साल की दलित मासूम बच्ची के पिता ने 6 आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में पीड़िता से बात कर उसका दर्द प्रकाशित किया है।
पीड़ित बच्ची ने आपबीती सुनाते हुए कहा है, “करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर निहाल अकरम ने एक मैसेज भेजा और इंस्टा पर शेयर किए गए एक वीडियो की तारीफ की। मैंने भी थैंक्यू लिखते हुए मैसेज का रिप्लाय कर दिया। इसके बाद उसने फिर से मैसेज भेजा। मैं यह नहीं जानती थी कि उसके दिमाग में क्या चल रहा हैं। लेकिन उससे बात करते-करते हमारी दोस्ती हो गई।”
पीड़िता ने आगे कहा है, “इसके बाद अकरम ने मुझसे मोबाइल नंबर मांगा और मैंने दे भी दिया। फिर हमारी फोन पर बात होने लगी। वह मुझसे बहुत अच्छे से बात करता था। कभी-कभार मिलने के लिए घर के पास भी आ जाता था। एक दिन वह मुझसे मेरे अश्लील वीडियो मांगने लगा। पहले तो मैंने कर दिया। लेकिन फिर वह बहलाने-फुसलाने लगा। मैं उसकी बातों में आ गई और वीडियो बनाकर स्नैपचैट पर भेज दिए।”
दरिंदगी का शिकार हुआ पीड़ित लड़की ने आगे कहा, “वीडियो मिलने के बाद अकरम, उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। वह बार-बार मुझे ब्लैकमेल करता था। अचानक से सबकुछ बदल गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करूं? इसके बाद वह मुझसे पैसे मांगने लगा। पहले तो मैंने किसी तरह से उसे 4 हजार रुपए भेज दिए। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना और उसकी मांग बढ़ती चली गई। घरवालों से पैसे मांगकर उसको देती रही। पैसे न देने पर वह बार-बार मेरा रेप करता रहा।”
अकरम की दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची ने कहा, “जब वह मेरा रेप करता था तो अक्सर मेरी चीख निकलने लगती थी। ऐसे में वह मुंह में कपड़े ठूंस देता था। एक बार उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मेरे प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट डाला था। यह सब कई महीनों तक चलता रहा। इसके बाद उसने मेरा वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दिया। इसके बाद, अरबाज भी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और मना करने पर मेरे साथ रेप किया।”
इसके बाद अरबाज ने भी अपने दो दोस्तों महीप और इन्साल नजीर को वह वीडियो भेज दिया। वीडियो के जरिए वो दोनों भी ब्लैकमेल करने लगे और फिर रेप किया। इसके बाद एक दिन निहाल अकरम पीड़िता को जबरन बाइक में बैठाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। जहां दो अन्य नाबालिग लड़के पहले ही मौजूद थे। इसके बाद इन तीनों ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
यह सब करने के बाद भी अकरम का मन नहीं भरा। वह लगातार पीड़िता को दुष्कर्म के लिए अपने पास बुलाता और पैसे की मांग करता। आरोप है कि मना करने पर अकरम ने पीड़िता का स्नैपचैट हैक कर उसका अश्लील वीडियो उसके भाई को भेज दिया। इसके बाद मामले को खुलासा हुआ। तब पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी से बात कर आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।