आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) दिल्ली के बाद अब पंजाब मिशन पर हैं। यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है। इस लूट को रोकना होगा। दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार है। मई 2024 से ही AAP सूप्रीमो अरविंद केजरीवाल और स्वाति मालीवाल के रिश्ते ठीक नहीं हैं। दिल्ली चुनाव में पार्टी की हार पर भी स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया था। इसके बाद अब उन्होंने यह पोस्ट किया है।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है, “पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है। रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग, रियल एस्टेट। इस लूट को रोकना पड़ेगा।”
पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है…
Sand Mining, Transfer-Postings, Real Estate..
इस लूट को रोकना पड़ेगा…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 11, 2025
इस पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने सीधे तौर पर ना तो पंजाब सरकार ना सीएम भगवंत मान और ना ही किसी अन्य का नाम लिखा है। लेकिन केजरीवाल से अनबन के बाद जिस तरह से वह दिल्ली की AAP सरकार पर हमलावर रही हैं, उसको देखकर यह तो साफ है कि अब उनका निशाना पंजाब की भगवंत मान सरकार ही है। चूंकि पंजाब सरकार पर कई तरह घोटालों के आरोप भी लगे हैं, जिनके चलते मंत्रियों को इस्तीफा तक देना पड़ा था। ऐसे में स्वाति मालीवाल के पोस्ट पर लिखे गए रेत खनन, ट्रांसफर-पोस्टिंग, रियल एस्टेट जैसे शब्दों का सीधा मतलब घोटालों और भ्रष्टाचार से ही है।
गौरतलब है कि दिल्ली में AAP की हार होते ही पंजाब की सियासत में भी हलचल की खबरें आ रही हैं। यहां तक कि केजरीवाल के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। इस दावे को लेकर अरविंद केजरीवाल के उपचुनाव लड़ने से लेकर कई तरह के तर्क भी दिए जा रहे हैं।
साथ ही, कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दिल्ली में AAP की हार की एक वजह स्वाति मालीवाल भी रही हैं। साथ ही, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोला था। यहां तक कि घमंडी कहते हुए केजरीवाल की तुलना रावण से कर दी थी। ऐसे में यह समझना गलत नहीं होगा कि दिल्ली में खेला करने के बाद अब स्वाति मालीवाल का अगला ठिकाना पंजाब होने वाला है।
क्या बोली थीं स्वाति मालीवाल:
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल समेत AAP के दिग्गज नेताओं की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा था, “घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता, रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था फिर ये तो अरविंद केजरीवाल हैं। अगर हम इतिहास देखें तो वह गवाह है कि कभी भी किसी महिला के खिलाफ कुछ गलत हुआ है तो भगवान ने उन गलत करने वाले लोगों को दंड दिया है।”
उन्होंने आगे कहा था, “आज दिल्ली पूरी तरह से कूडादान बन गई है।हालात इतने खराब है कि दिल्ली में कहीं भी चले जाएं तो सड़कें खराब पड़ी हैं, लोगों को गंदा, सड़ा और बदबूदार पानी मिल रहा है, नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं, जगह-जगह कूड़ा पड़ा है, वायु प्रदूषण चरम सीमा पर है और यमुना नदी साफ नहीं हुई तो इन सभी मुद्दों पर लोगों ने त्रस्त होकर ये हाल करके दिया कि अरविंद केजरीवाल अपनी खुद की सीट हार चुके हैं।”
स्वाति ने यह भी कहा था, “इन लोगों को लगता था कि ये लोगों के साथ कुछ भी कर सकते हैं। मेरे साथ क्या-क्या नहीं किया, जिसने मेरी पिटाई की उसको जेड प्लस सिक्योरिटी दिलवाई। उसको लुटियन्स जोन में सांसद की कोठी दे दी गई। पंजाब का सर्वेसर्वा बना दिया गया। इतना झूठ और भ्रम फैलाया इन लोगों ने तो मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता समझदार है और वो देख सकती है कि इन लोगों ने क्या किया। उसका जवाब जनता ने वोटों से दिया है।”
स्वाति मालीवाल ने चीर-हरण का किया ज़िक्र
चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद स्वाति ने ‘एक्स’ पर भी एक पोस्ट किया था, जिसमें द्रौपदी के चीर-हरण की तस्वीर थी। इस तस्वीर में भगवान कृष्ण द्रौपदी का चीर बढ़ाते हुए दिख रहे थे। स्वाति के इस पोस्ट को उनके साथ की गई मारपीट से जोड़कर देखा जा रहा है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
कुछ देर बाद मालीवाल ने एक और पोस्ट कर लिखा, “अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…।” मालीवाल ने कहा कि जब किसी का अंहकार और घमंड बढ़ जाता है तब ऐसा ही होता है। उन्होंने कहा, “जब एक इंसान इतना क्रूर हो जाए कि अपने घर में एक महिला को पिटवाए और उसके बाद पूरी मशीनरी लगाकर उसका चरित्र हरण करे, उसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए तब ऐसा होता है।” AAP की हार को लेकर स्वाति ने कहा कि ईश्वर ने केजरीवाल को दंड दिया है।