‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद के चलते अभी यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम नहीं हुई थीं कि एक और स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी भी विवादों में आ गए हैं। लखनऊ में अनुभव सिंह बस्सी का शो होना था लेकिन पुलिस ने अचानक इसे रद्द कर दिया है। पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए शो की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, यह शो उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के एक पत्र के बाद रद्द किया गया है। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बस्सी के शो के खिलाफ पुलिस महानिदेशक (DGP) से शिकायत की थी। यह शो शनिवार को होना था और बस्सी की टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) पहुंची थी लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने बस्सी की टीम को लौटा दिया।
अपर्णा ने क्या कहा?
अपर्णा ने बस्सी पर अश्लीलता के आरोप लगाए हैं। अपर्णा ने बस्सी को लेकर कहा, “उनके कई सारे शोज़ में मैंने देखा है कि वह अश्लील कंटेंट डालते हैं। मुझे लगता है कि यूट्यूब को उनके कंटेंट पर बैन लगाना चाहिए और प्रदेश सरकार उनके कार्यक्रम पर बैन लगाए।” साथ ही, उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि भविष्य में इस तरह के किसी भी शो की अनुमति ना दी जाए। उन्होंने भारत सरकार से भी इस मामले का संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि यूट्यूब पर जितने भी लोग अश्लील टिप्पणियां करते हैं, इन पर बैन लगाया जाए क्योंकि ये आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं।